हैकर्स ने Barkha Dutt के Mojo Story के Youtube अकाउंट को डिलीट कर दिया!
Barkha Dutt’s ‘Mojo Story’ Deleted By Hackers: पत्रकार बरखा दत्त का न्यूज़ चैनल MOJO Story हैकर्स ने डिलीट कर दिया। हैकर्स ने Mojo Sotry के सभी वीडियोस डिलीट कर दिए. ये जानकारी खुद Barkha Dutt ने दी है. उन्होंने कहा है कि हमने Youtube से कहकर अपना अकाउंट फ्रीज कर दिया है ताकी बचे हुए कंटेंट को डिलीट होने से बचाया जा सके
Hackers ने ना सिर्फ Barkha Dutt के Mojo Story Youtube Channel के कंटेंट को डिलीट कर दिया बल्कि चैनल का नाम बदलकर Tesla कर दिया। बता दें कि Tesla Elon Musk की कार कंपनी का नाम है.
बरखा दत्त का मोजो स्टोरी हैक हो गया
बरखा दत्त ने अपना न्यूज़ चैनल Mojo Story हैक होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा- जब में सुबह उठी तो देखा मेरा Youtube चैनल Mojo Story से सभी कंटेंट डिलीट हो गए हैं. हैकर्स ने मेरे 4 साल की खून-पसीने की मेहनत को डिलीट कर दिया। मेरे 11 हजार वीडियोस, Covid की रिपोर्टिंग सब चला गया. मेरा दिल टूट गया है.
After hours of urging @TeamYouTube to act & being assured action is being taken, I woke up to find @themojostory channel content ALL DELETED by the hackers- four years of blood, toil, sweat, tears, 11 thousand videos, COVID work of 3 years, ALL GONE. I am heartbroken @nealmohan
— barkha dutt (@BDUTT) June 5, 2023
यूट्यूब ने जवाब देते हुए कहा हम जांच कर रहे हैं और इसे फिक्स करने में लगे हैं.
jumping in to let you know that we're still working on investigating/fixing this! your partner manager will be sharing more updates 🙏
— TeamYouTube (@TeamYouTube) June 5, 2023
बरखा दत्त अब क्या करेंगी?
बरखा दत्त का Mojo Story अकाउंट अभी तक हैक है. उनके सभी 11 हजार वीडियो डिलीट हो गए हैं. लेकिन लोग उन्हें यह दिलासा दिला रहे हैं कि उनके सभी वीडियो रीस्टोर हो जाएंगे।