World's Highest Tunnel: हिमाचल में बन रही दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग, राज्य से सीधा जुड़ेगा लद्दाख
World's Highest Tunnel: भारत में दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली सुरंग बनाने का काम चल रहा है. देश के उत्तर में मौजूद हिमाचल प्रदेश में 16,580 फ़ीट की ऊंचाई में बन रही सुंरग चीन सीमा के बेहद करीब है. इस सुरंग के बनने के बाद शिंकु ला दर्रे पर हिमाचल सीधा लद्दाख से जुड़ जाएगा। दोनों प्रदेशों के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी साथ भारतीय सेना को लेह-लद्दाख से चीन सीमा तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी का कहना है कि इस टनल के निर्माण का जिम्मा BRO के हाथ में हैं. इसी साल जुलाई से लद्दाख की जांस्कर घाटी को जोड़ने वाली इस सुरंग का काम शुरू हो जाएगा। साल 2025 तक दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली सुरंग बनकर तैयार हो जाएगी।
सेना का चीन सीमा जाने में वक़्त बचेगा
वर्तमान में भारतीय सेना को चीन सीमा तक पहुंचने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हिमाचल से जांस्कर और वहां से मनाली की और शिंकु ला दर्रे को पार करना पड़ता है.मनाली से लेह रोड पर दारचा तक 101 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करनी होती है और उसके बाद दारचा से शिंकु ला दर्रे की और मुड़कर जांस्कर घाटी में प्रवेश करना पड़ता है।
इस दर्रे पर 4.2 किमी लम्बी सुरंग बनने से कारगिल से मनाली की दूरी 60 किमी कम हो जाएगी 255 किमी से घटकर 295 किमी रह जाएगी।
एक और ऊंचाई वाली सुरंग बन रही है
वर्तमान में 11,500 फ़ीट की ऊंचाई वाली एक और सुरंग का निर्माण जारी है. इसे जोजिला पास सुरंग कहा जाता है. जो साल 2026 तक बनकर तैयार होगी, लगभग 14 किलोमीटर लम्बी यह सुरंग जोजिला दर्रे को बायपास करेगी और सोनमर्ग को लद्दाख से जोड़ेगी। यह भारत की सबसे ऊंचाई वाली सुरंग थी.
दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग कहां है
हिमाचल में बन रही सुंरग की ऊंचाई 16,580 फ़ीट है, जबकी जोजिला पास सुरंग 11,500 फ़ीट है. लेकिन दोनों सुरंग का काम अभी चल रहा है. ऐसे में दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली सुरंग का ख़िताब अमेरिका के पास है. अमेरिका में 2.7 किलोमीटर लंबी 10 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई वाली सुरंग है. लेकिन साल 2025 में भारत में दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली सुरंग होगी