राष्ट्रीय

World Class Railway Station: भोपाल के अलावा देश में यहां भी बन रहे एयरपोर्ट से भी ज़्यादा खूबसूरत रेलवे स्टेशन

World Class Railway Station: भोपाल के अलावा देश में यहां भी बन रहे एयरपोर्ट से भी ज़्यादा खूबसूरत रेलवे स्टेशन
x
World Class Railway Station: ये रेलवे स्टेशन जाने के बाद आप को लगेगा की बस अब फ्लाइट टेक ऑफ करने वाली है

World Class Railway Station: भोपाल के हबीबगंज इलाके में बनाया गया भारत का सबसे पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 15 नवंबर को देश के पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ। इस स्टेशन का नाम हबीबगंज से बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रख दिया है। लेकिन भोपाल में बने रेलवे स्टेशन के अलावा भी देख के कई महानगरों में वर्ल्डक्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण चालू है। जहाँ जाने के बाद आपको लगेगा की बस अब कोई फ्लाइट यहाँ लैंड करने वाली है. सरकार देश के 110 रेलवे स्टेशन के री-डेवलोपमेन्ट में जुटी हुई है

आइये जानते हैं और किन-किन शहरों में बन रहा वल्र्डक्लास रेलवे स्टेशन

1 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन


रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का निर्माण ईको-फ्रेंडली बिल्डिंग के तौर पर बनाया गया है। यहाँ पर एक हाल में 1100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। स्टेशन में लिफ्ट और एस्केलेटर लगे हुए हैं और जगह-जगह बड़ी बड़ी टीएफटी स्क्रीन लगी हुई हैं। इस रेलवे स्टेशन में हॉस्पिटल और शॉपिंग मॉल भी है साथ ही फ़ूड कोर्ट है।

2.गाँधी नगर रेलवे स्टेशन


गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भी वर्ल्डक्लास रेलवे स्टेशन बनाया गया है। इसमें 318 कमरों का 5 स्टार होटल भी है। यह देश का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन है जहाँ अलग से प्रार्थना करने के लिए रूम बनाया गया है। यहाँ अस्पताल, फ़ूड कोर्ट, खानपान, बुक स्टाल जैसी कई सुविधाए हैं और पूरा स्टेशन लैस है।

3. न्यू डेल्ही रेलवे स्टेशन


देश की राजधानी दिल्ली के न्यू डेल्ही रेलवे स्टेशन का निर्माण PPP मोड़ के तहत RLDA द्वारा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार किया गया है। ये रेलवे स्टेशन काफी आधुनिक और खूबसूरत है। इस प्रोजेक्ट पर 8500 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

4. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन


चंडीगढ़ मन भी रेलवे स्टेशन का डिज़ाइन वर्ल्डक्लास है। इस स्टेशन के निर्माण की लागत करीब 131 करोड़ रुपए है। खास बात तो ये है की भले ही ये रेलवे स्टेशन किसी एयरपोर्ट की तरह दिखाई दे लेकिन यहाँ आने के लिए खर्चा कम लगेगा जो से ट्रैन टिकट में एड किया जाएगा। इस स्टेशन के निर्मण के दौरन ग्रीनरी का विशेष ध्यान रखा गया है .

5. आनंद विहार रेलवे स्टेशन


दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन को भी IRSDC द्वारा फिर से री-डेवलप किया जा रहा है। दुसरे रेलवे स्टेशन की तुलना में ये रेलवे स्टेशन काफी खुला हुआ रहेगा। यहाँ पर यात्रयों के लिए आने-जाने के लिए रस्ते दिए जाएंगे।

6.ग्वालियर रेलवे स्टेशन


ग्वालियर के रेलवे स्टेशन को भी IRSDC के तहत डेवलप किया जाना है। इसका निर्माण 240 करोड़ रुपए की राशि खर्च होनी है। परियोजना के तहत, हैरिटेज बिल्डिंग को हाइलाइट करते हुए अंदर आने और बहार निकलने की अलग से व्यवस्था होगी।

7. सूरत रेलवे स्टेशन


गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन को भी IRSDC द्वारा बनाया जा रहा है। जहाँ एक मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में स्टेशन को तब्दील कर दिया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन में स्टेशन लॉबी, बस टर्मिनल, बड़ा टिकट काउंटर और हॉल, मॉड्यूलर पैसेंजर-फ्रेंडली नए प्लेटफार्म के साथ पुलों को जोड़ने वाले बोर्ड एरिया का निर्माण होना है।

8 अमृतसर रेलवे स्टेशन


IRSDC के द्वारा अमृतसर रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्डक्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। 300 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है।

9. बिजवासन रेलवे स्टेशन


दिल्ली के बिजवासन रेलवे स्टेशन को IRSDC EPC मोड़ का इस्तेमाल कर के री-डेवलप किया जा रहा है। इसके निर्माण में 270 करोड़ का खर्चा होना है। अगले तीन साल में ये रेलवे स्टेशन बन कर तैयार हो जाएगा। यहाँ किसी एयरपोर्ट की तरह एंट्री और एग्जिट होगा।

10.साबरमती रेलवे स्टेशन


इस रेलवे स्टेशन को महात्मा गाँधी के दांडी यात्रा की थीम बन बनाया जाना है। देश की पहली बुलेट ट्रैन मुंबई - अहमदाबाद भी इसी स्टेशन से गुजरेगी

Next Story