सीमा हैदर वापस पाकिस्तान भेजी जाएगी? Seema Haider कहती है- जेल में रह लुंगी लेकिन Pakistan गई तो मुझे और बच्चों को मार डालेंगे
Seema Haider Ke Sath Kya Hoga: पाकिस्तान से इंडिया आई Seema Haider इस समय ट्रेंडिंग टॉपिक है. लोग गूगल में सीमा हैदर के बारे में हज़ारों सवाल पूछ रहे हैं. जैसे ''Seema Haider PUBG ID, Seema Haider Contact Number, Seema Haider Video, Seema Haider ISI Agent, Seema Haider Kids Name, Seema Haider Love Story, Seema Haider Ki Khanai' लेकिन सबसे ज़रूरी सवाल जो है वो ये है कि 'सीमा हैदर के साथ क्या होगा?
2 दिन तक UP ATS ने Seema Haider के साथ पूछताछ करने के बाद उसे वापस इंडियन पति सचिन मीणा (Sachin Meena) के पास छोड़ दिया गया. शुक्रवार को सीमा हैदर मीडिया के सामने आई. उसने कहा-
मेरी जिंदगी सचिन के लिए है, मैं भारत की जेल में जिंदगी गुजार दूंगी मगर पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। मैंने सिर्फ एक गुनाह किया है कि मैं बिना पासपोस्ट के नेपाल से भारत आ गई.
सीमा कहती है कि मैंने कोई फर्जी पासपोर्ट नहीं बनवाया, 6 पासपोर्ट में 4 बच्चों के हैं, एक पासपोर्ट ख़ारिज हुआ है. मेरे मन में चोर होता तो मैं रिजेक्ट हुआ पासपोर्ट फेंक देती।
UP ATS ने Seema Haider से क्या पुछा
सीमा ने बताया कि UP ATS ने उसके जिंदगी से जुड़ा हर सवाल पुछा। कहां पैदा हुई, कहां पढ़ी, कहां शादी हुई, कब बच्चे हुए, ससुराल कहां था, भारत क्यों आई, भारत के कितने लोगों से सम्पर्क में थी, नेपाल में किसने मदद की, इंडिया में सचिन के अलावा किसे जानती हो आदि
सीमा ने बताया कि मेरा वीजा रिजेक्ट हुआ इसी लिए मजबूरी में मुहब्बत के खातिर नेपाल के रास्ते आना पड़ा, मैं एक साल से हिंदू हूं, वहां मेरी दोस्त सोनम हिन्दू थी. मैं दो बार से करवा चौथ का व्रत रख रही हूं. पाकिस्तान वाले पति से मेरा कोई रिश्ता नहीं था. मैं सचिन को पाकिस्तान में रहते हुए अपना पति मान चुकी थी.
सीमा हैदर के साथ अब क्या होगा
Seema Haider Ke Sath Ab Kya Hoga: सीमा हैदर के बारे में ATS को अबतक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो यह साबित करे कि वो पाकिस्तानी एजेंट है. सीमा पर आरोप यही है कि उसने अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ की है.
सीमा हैदर को भारत की नागरिकता मिलेगी
Seema Haider Ko Bharat Ki Nagrikta Milegi: ऐसा नामुमकिन है, क्योंकी बिना लीगल डॉक्युमेंट के इंडिया में घुसना एक अपराध है. ऐसा करने वालों को नागरिकता नहीं मिल सकती
सीमा हैदर को भारत में कितने साल की सज़ा होगी
Seema Haider Ko Kya Saza Milegi: सीमा को घुसपैठ करने के मामले में 5-6 साल की सज़ा हो सकती है. लेकिन ऐसे मामलों में आरोपी को वापस उसके देश भेज दिया जाता है. सीमा हैदर पर फॉरनर्स एक्ट सेक्शन-14 और 120-बी लगाया था। इन धाराओं में पांच साल तक की सजा का प्रावधान है।
क्या सीमा हैदर पाकिस्तान जाएगी
Seema Haider Pakistan Gai To Kya Hoga: अगर सीमा हैदर पाकिस्तान गई तो उसे वहां के कानून के तहत सज़ा होगी। लेकिन उसने हिन्दू धर्म अपना लिया है तो वहां के लोग अगर उसे मार भी डालें तो कोई चौंकने वाली बात नहीं है.
सीमा हैदर को पाकिस्तान कब भेजा जाएगा
Seema Ko Pakistan Kab Bheja Jaega: सीमा को पाकिस्तान भेजने का फैसला गृह मंत्रालय करेगा। पहले उसके खिलाफ केस चलेगा और FRRO पेश होगा। इसके बाद डिटेंशन का आदेश जारी होगा। उसके बाद सीमा को डिपोर्ट करने की कार्रवाई होगी। जिसमे 15 से 60 दिन लगते हैं.