फिर शुरू होगी भारत-पाकिस्तान की बातचीत? पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों को भारत ने दिया न्योता
India invites Pakistani Foreign Minister Bilawal Bhutto: जिस पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री को कुछ दिन पहले ही अपशब्द कहे थे उसी बिलावल भुट्टो को भारत सरकार ने न्योता भेजा है. इसी के साथ यह अटकलें तेज हो गई हैं कि भारत-पाक के बीच चल रही अनबन सुलझने वाली है और दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो सकती है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को भारत आने का न्योता दिया है. यह इन्विटेशन मई में होने वाले शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO बैठक के लिए है. यह 12 साल बाद होने जा रहा है जब कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री भारत आ सकता है.
उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ पीएम मोदी से बात करने की गुहार लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि- हमने भारत से तीन युद्ध लड़े और बदले में हमें गरीबी और बेरोजगारी मिली, हमने अपना सबक सीख लिया है. भारत से युद्ध करके कुछ हासिल नहीं होना है. शाहबाज शरीफ UAE से यह मदद मांग रहे हैं कि वो पीएम मोदी को पाकिस्तान से बातचीत करने के लिए मनाएं
बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को अपशब्द कहे थे
दिसंबर 2022 को बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे थे. उसने कहा था- , 'ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर बुचर ऑफ गुजरात जिंदा है और वो भारत का प्रधानमंत्री है। जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी।'
बिलावल ने ये बात तब कही ही जब 15 दिसंबर 2022 को एस जयशंकर ने UNSC में कहा था- 'जो देश अल-कायदा सरगना ओसामा बिन-लादेन का मेजबान हो सकता है और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करवा सकता है, उसे UN में उपदेशक बनने की कोई जरूरत नहीं है।'
अब एस जयशंकर ने बिलावल को मई में होने वाले शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO बैठक के लिए न्योता भेजा है.