ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने कोहिनूर से जड़ा मुकुट क्यों नहीं पहना?
Why the Queen of Britain did not wear Kohinoor: शनिवार 6 मई को ब्रिटेन के नए महाराजा किंग चार्ल्स और महारानी क्वीन कैमिला की ताजपोशी हुई. इस दौरान Queen Camilla की ताजपोशी 360 साल पुराने शाही ताज से हुई हालांकि ब्रिटेन के शाही परिवार का रिवाज रहा है कि यहां की महारानी सिर्फ कोहिनूर से जड़ा ताज पहनती है. क्वीन कैमिला ने इस रस्म को तोड़ दिया।
हम उसकी कोहिनूर की बात कर रहे हैं जो दुनिया का सबसे नायब और सबसे बड़ा एकलौता हीरा है जो कभी भारत की संपत्ति था. महाभारत काल से लेकर मुग़लों और अंग्रेजों के आने तक यह भारत में रहा मगर लुटेरे फिरंगियों ने इसे भी चुरा लिया जो ब्रिटेन की महारानी के ताज में हमेशा के लिए जड़ गया. लेकिन नई महारानी क्वीन कैमिला ने कोहिनूर पहनने से इनकार कर दिया
क्वीन कैमिला ने कोहिनूर क्यों नहीं पहना
ब्रिटेन शाही परिवार की परंपरा रही है. जो महारानी होगी वह कोहिनूर वाला क्राउन पहनेगी। लेकिन क्वीन कैमिला ने ऐसा करने का साफ़ मना कर दिया। उन्होंने इम्पीरियल स्टेट क्राउन से कोहीनूर हटवा दिया था। उसकी कलिनन हीरे का टुकड़ा लगाया गया है।
कोहिनूर वाला ताज पहनने से क्यों मना किया ब्रिटेन और भारत के रिश्ते काफी मजबूत हैं और दोनों देशों की दोस्ती बढ़ती जा रही है. जाहिर है कि इतिहास में ब्रिटेन के शाही परिवार ने भारत पर जुल्म ढाया था और भारत का पूरा सोना लूट लिया था. भारत के लोग हमेशा से कोहिनूर हीरे को वापस मांगते आए हैं. ऐसे में अगर क्वीन कैमिला वही कोहिनूर पहनती हैं तो इससे भारत और देश के लोगों को अच्छा महसूस नहीं होगा। भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है.
कोहिनूर का इतिहास जानने के लिए यहां क्लिक करें