UAE के उपराष्ट्रपति राशिद अल मकतूम ने दुबई के 'अल मिन्हाद जिले का नाम 'हिंद सिटी' क्यों किया?
Why Al Minhad Renamed As Hind City: UAE के उपराष्ट्रपति राशिद अल मकतूम (UAE Vice President Rashid Al Maktoum) ने दुबई के एक जिले अल मिन्हाद (Al Minhad) का नाम बदलकर उसे हिंद सिटी (Hind City Dubai) कर दिया है. नाम दुबई के एक जिले का बदला और खुशियां हिंदुस्तान में मनाई जाने लगीं। अल मिन्हाद जिले का नाम हिंद सिटी कर दिया तो भारत के लोग इसे सनातन की जीत, हिंदुस्तान का परचम, और धर्म की महानता वाली बातें करने लगे.
जिन लोगों को लग रहा है कि अल मिन्हाद जिले का नाम हिंद सिटी करना हिंदुस्तान और हिंदू धर्म की महानता को दर्शाने के लिए किया गया है उनसे मिस्टेक हो गई है. मिस्टेक से ज़्यादा मिसअंडरस्टैंडिंग हुई है.
बीजेपी नेता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने भी इस बारे में ट्वीट करके लोगों को मिसगाइड किया है. उन्हें भी ऐसा लगता है कि दुबई के एक जिले का नाम अल मिन्हाद से हिंद सिटी करने के पीछे सनातन धर्म का नया अध्याय लिखा जा रहा है.
UAE Vice President Rashid Al Maktoum renames Al Minhad District as Hind City.
— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) January 30, 2023
नाम बदले जाने के इस नए अध्याय पर भारत में नाम बदलने पर विलाप करने वालों की कुंठा के लिए
सुख अपमानित करता सा
जब व्यंग हँसी हँसता है
मैं व्याकुल खड़ा देखता
ये कैसी परवशता है।
https://t.co/yLFkkiUsW3
अल मिन्हाद जिले का नाम हिंद सिटी क्यों हुआ?
Why was Al Minhad district named Hind City: एक बात ये क्लियर कर देते हैं कि 'दुबई के अल मिन्हाद जिले का नाम 'हिंद सिटी' करना हिंदू या सनातन संस्कृति के महत्व को स्वीकार करना नहीं है'
हर देश की अलग-अलग भाषा होती है, जहां के कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो सुनने में अपनी भाषा के लगते हैं मगर उनका अर्थ उनकी भाषा में कुछ और ही होता है. जैसे अंग्रेजी का शब्द 'Gift' जिसे हिंदी में उपहार और उर्दू में तोहफा कहते हैं. इसी GIFT शब्द का जर्मनी में अर्थ 'जहर' होता है और स्वीडिश की भाषा में 'Gift' का मतलब शादीशुदा होता है.
जैसे Panna हमारे लिए एक रत्न होता है वही अंग्रेजी में Panna का मतलब मीठी क्रीम होता है और फ़िनलैंड में पन्ना का मतलब 'रखना होता है.
इसी तरह हिंद का अरबी भाषा में अर्थ बहादुर-हिम्मती या फिर ऊंटों के समूह को कहा जाता है. अरबी में महिलाओं के नाम भी हिंद होते हैं.
बता दें कि शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम की पत्नी का नाम हिंद है. और उनकी बाकी पत्नियों से जो बेटियां हुई हैं उनमे से भी एक का नाम हिंद है. लेकिन हिंदू वाला हिंद नहीं अरबी वाला हिंद।
उन्होंने सिर्फ एक शहर का नाम हिंद सिटी नहीं रखा है, बल्कि जिले को चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है. उनके नाम भी हिंद से होंगे. जैसे पहले जोन का नाम होगा 'हिंद 1'. इसी तरह 'हिंद 2', 'हिंद 3' और 'हिंद 4'.