सीमा हैदर से मिलने के लिए सचिन मीणा के घर क्यों गए सुप्रीम कोर्ट के वकील? Seema Haider के दस्तावेज पाकिस्तानी दूतावास भेजे गए
Seema Haider Supreme Court Lawyer Pakistani Embassy: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर इस समय सिर्फ सवालों के जवाब दे रही है. कभी इंटेलिजेंस एजेंसियों को तो कभी मीडिया को. मगर Seema Haider को उसके एक सवाल का जवाब कोई नहीं दे पा रहा है जो है कि 'सीमा हैदर को भारत की नागरिकता दी जाएगी या नहीं' इस बीच सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ एपी सिंह सोमवार को सीमा हैदर से मिलने के लिए सचिन मीणा के घर पहुंचे
बताया गया है कि मीडिया चैनलों से त्रस्त हो चुके सीमा हैदर और सचिन मीणा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील के अपने घर में दस्तक देने से काफी डर गए. एडवोकेट एपी सिंह काफी देर तक सचिन मीणा के घर के बाहर खड़े रहे. अंत में उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर उन्हें घर में एंट्री मिली
सीमा की तरफ से राष्ट्रपति को याचिका
एडवोकेट ने पुलिस को बताया कि सीमा हैदर की तरफ से राष्ट्रपति के यहां याचिका लगाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने एडवोकेट की सचिन के घर जानें में मदद की. सचिन और सीमा ने एपी सिंह के पैर छूकर उनका स्वागत किया। इसके बाद एपी सिंह दोनों पति-पत्नी से अकेले में मिले और जब बाहर लौट कर आए तो कहा- सीमा की तबियत खराब है. तीनों के बीच क्या बातें हुई यह अबतक ओपन नहीं हुआ है
सीमा हैदर के दस्तावेज पाकिस्तान एम्बैसी भेजे गए
सोमवार को नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर से दस्तावेजों को वेरिफाई करने के लिए दिल्ली में मौजूद पाकिस्तानी एम्बैसी भेज दिया। जिसमे आईडी कार्ड और 6 पासपोर्ट हैं. ATS को सीमा के मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. कहा जा रहा है कि यह पूरी प्रक्रिया सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए की जा रही है.
सीमा का कहना है कि वो भारत के कानून का पालन करेगी, उसे भारत की जेल में पूरी जिंदगी बिताना मंजूर है लेकिन वो पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसे और उसके बच्चों को मार डाला जाएगा