कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाते खान सर को अरेस्ट क्यों करवाना चाहती हैं?
Supriya Shrinate Khan Sir Controversy: पटना में Khan GS Research Center चलाने वाले और यूट्यूब के मोस्ट फेमस टीचर खान सर (Khan Sir) एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं. अबतक लोग खान सर का धर्म जानने के लिए भसड़ मचाए थे और अब उन्हें जेल में डालने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाते (Supriya Shrinate) ने खान सर को अरेस्ट करने की मांग उठाई है. वो भी उनके पुराने वीडियो की एक छोटी सी क्लिप को लेकर
सुप्रिया श्रीनाते ने खान सर को लेकर बड़ी निम्न स्तर की बाते कहीं हैं. उन्होंने ऐसे घटिया शब्द उस सख्शियत के लिए इस्तेमाल किए हैं जिनसे पढ़कर सैकड़ों लोग AIS, IPS और न जाने क्या-क्या बने हैं. खान सर को चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. उनके लेकर सुप्रिया श्रीनाते ने लिखा
घटिया निहायत ही घटिया- इसे गिरफ्तार करना चाहिए
और जो अट्टाहस कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुनकर उन्हें सोचना चाहिए की क्या बन रहे हैं हम?
सुप्रिया ने एक अशोक कुमार पांडे के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऐसी बातें कहीं। जबकि अशोक कुमार पांडे ने कहा-
इसे नीचता की हद कहते हैं, ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए सामाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं. इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए
घटिया निहायत ही घटिया - इसे गिरफ़्तार करना चाहिए
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 4, 2022
और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए - कि क्या बन रहे हैं हम? https://t.co/txyLtHEjzn
खान सर का विवादित वीडियो
Khan Sir Controversial Video: दरसल सुप्रिया श्रीनाते खान सर के लिए ऐसे अनैतिक शब्दों का इस्तेमाल एक पुराने वीडियो से उठाई एक क्लिप को लेकर कह रही हैं. जिसमे खान सर अब्दुल और सुरेश नाम के लड़के का उदाहरण देते हैं
खान सर का सुरेश और अब्दुल वाला वीडियो
Khan Sir Video On Suresh And Abdul: दरअसल खान सर ने इस वीडियो में कहा था कि 'सुरेश प्लेन उडाता है' इस सेंटेंस का अलग अर्थ है और 'अब्दुल प्लेन उडाता है' इसका अलग अर्थ है. बस इसी बात को लेकर लोग खान सर को ऊलजलूल बातें कह रहे हैं.