Wholesale Price Index September 2022: थोड़ी राहत! थोक महंगाई दर में कमी आई, 12.41 फीसदी से घटकर 10.70 फीसद हुई
Wholesale Price Index September 2022
Wholesale Price Index September 2022: महंगाई पर आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है. WPI Inflation में थोक महंगाई दर सितंबर 2022 में घटकर 10.70 फीसद हो गई है, यह दर अगस्त 2022 में 12.41 फीसदी थी. थोक महंगाई दर के सितंबर में 11 फीसदी से ज्यादा आने का अनुमान जताया जा रहा था जो कि 10.5 फीसदी से कुछ ही ज्यादा आया है.
खाने-पीने की सामग्रियों के दाम घटे
अब से थोड़ी देर पहले WPI द्वारा सितंबर 2022 के थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं और इनमें अगस्त के मुकाबले महंगाई (Inflaction) में आई गिरावट से पता चलता है कि खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में मामूली गिरावट से ये दर घटी है. थोक महंगाई दर के 11 फीसदी से नीचे आने के चलते महंगाई से मामूली राहत मिलने का संकेत समझा जा सकता है.
Wholesale price inflation eases to 10.7 pc in September, against 12.41 pc in August: Govt data
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2022
पिछले साल के सितंबर में 11 फीसदी से ज्यादा रही थी थोक महंगाई दर
साल 2021 के सितंबर महीने में थोक महंगाई दर 11.8 फीसदी पर आई थी और इस साल इसका आंकड़ा 10.70 फीसदी पर आया है. इस साल देखा जाए तो थोक महंगाई दर ने मई 2022 में रिकॉर्ड 15.88 फीसदी का आंकड़ा छू लिया था. वहीं सितंबर में लगातार 10 फीसदी से ज्यादा महंगाई दर आने से ये लगातार 18वां महीना है जब थोक महंगाई दर दहाई अंक में रही हो.
12 अक्टूबर को आए थे खुदरा महंगाई दर के आंकड़े
वहीं खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में उछाल देखने को मिली थी. सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.41 फीसदी पर जा पहुंची है. अगस्त में 7 फीसदी और जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी रही थी. एक वर्ष पूर्व सितंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.35 फीसदी रही थी. इस तरह देखें तो लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला है.