राष्ट्रीय

Who will be the next CDS of India: देश के नए सीडीएस के लिए सरकार किसे चुनने वाली है

Who will be the next CDS of India: देश के नए सीडीएस के लिए सरकार किसे चुनने वाली है
x
Who will be the next CDS of India: कौन बनेगा भारत का अलगा कमांडिंग डिफेंस स्टाफ

Who will be the next CDS of India: दिसंबर 2021 में देश ने अपने पहले CDS जनरल बिपिन यादव को कुन्नूर हेलीकाप्टर हादसे में खो दिया था. इस दुःखद घटना के बाद से लेकर अभी CDS का पद खाली है और कोई प्रभार में भी नहीं है. CDS ऐसा पद होता है जो तीनों सेनाओं के प्रमुखों का भी प्रमुख होता है. ऐसे में सरकार देश का नया CDS चुनने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहती है.

लेकिन अब बहुत वक़्त बीत चुका है देश और देश की सेनाओं को कमांडिंग डिफेंस स्टाफ की जरूरत महसूस हो रही है. ऐसा बताया गया है कि सरकार अगले हफ्ते के अंदर नए सीडीएस की घोषणा कर सकती है. पता चला है कि सरकार रिटायर्ड ऑफिसर या फिर सेवारत किसी भी उच्च अधिकारी को भारत का दूसरा CDS बना सकती है।

जल्द देश को मिलेगा दूसरा CDS

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के अलगे सीडीएस की नियुक्ति के लिए गठित पैनल जिन अफसरों को CDS के लिए शॉर्टलिस्ट कर रहा है उनमे सेवारत और सेवानिवृत दोनों तरह के सैन्याधिकारी शामिल है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत का अलग सीडीएस रिटायर्ड सैन्य अफसर भी हो सकते हैं.

देश को CDS पद की क्या जरूत है

CDS की जरूरत हर देश को होती है और हर बड़े देशों में तीनों आर्मी के प्रमुख की पोस्ट है. लेकिन साल 2019 से पहले भारत में CDS पोस्ट ही नहीं थी. केंद्र में जब बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो 6 महीने के अंदर देश के पहले सीडीएस के रूप में जनरल बिपिन रावत को चुना गया था.

सरकार जनरल मुकुंद नरवणे को अलगे सीडीएस के रूप में चुन सकती है, अधिक जानने के लिए इस लिंक में क्लिक करें

Next Story