कौन थे फिल्म निर्देशक के. विश्वनाथ? जिनके निधन ने पूरे देश को दुःखी कर दिया है
Who Was K. Viswanath: टॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर, और अभिनेता के. विश्वनाथ अब हमारे बीच में नहीं हैं ( Dadasaheb Phalke awardee K. Viswanath passed away). 92 साल की उम्र में वह दुनिया छोड़कर चले गए. वह काफी वक़्त से बीमार थे और हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. के विश्वनाथ के रुखसत होने पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सहित उन्हें जानने वाले देश के लोग बेहद दुखी हैं.
End of an Era!!
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) February 3, 2023
Deeply saddened by the passing away of Shri #KVishwanath Garu. It's an irreplaceable loss to the Telugu Cinema.
My deepest condolences to his family and loving ones. Om Shanti.🙏#RipLegend #RIPVishwanathGaru pic.twitter.com/d7NT932O4U
RIP sir
— Savita Patel (@Savita_Patel9) February 3, 2023
K Viswanath passes away#KViswanath #RIPLegend #RIP
Rest in Peace pic.twitter.com/nTylkrD75R
#RipLegend K Viswanath garu 🙏 pic.twitter.com/a1D9xss3HP
— Mohan Raja (@jayam_mohanraja) February 2, 2023
कौन थे के विश्वनाथ
बता दें कि के विश्वनाथ के बेहतरीन फिल्म निर्देशक और उम्दा एक्टर थे. 1992 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें भारत सरकार की तरफ से 5 राष्ट्रीय पुरुस्कार मिले थे. इसके अलावा उन्हें 20 नंदी पुरस्कार, और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित 10 फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
K. Vishwanath Ji you taught me so much, being on set with you during Eeshwar was like being in a temple…
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 2, 2023
RIP My Guru 🙏 pic.twitter.com/vmqfhbZORx
कला तपस्वी' के नाम से लोकप्रिय विश्वनाथ का जन्म फरवरी 1930 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. के विश्वनाथ ने 1965 से 50 फिल्में बनाईं, तेलुगु फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे. उनका काफी सम्मान था वह रंग भेद और जातिप्रथा के खिलाफ आवाज उठाने वाले कलाकार थे जो अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक सन्देश देते थे.