Rishi Sunak: कौन हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक जो UK के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं
Who Is Rishi Sunak: यह भारत के लिए बड़ी गर्व की बात होगी के एक भारतीय मूल के व्यक्ति को यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा। दरअसल ब्रिटिश PM बोरिस ने इस्तीफा दे दिया है और हाल ही में UK में हुई एलिमिनेशन राउंड में ऋषि सुनक को 25% वोट हासिल हुए हैं ऐसे UK का अलग PM ऋषि सुनक को बनाया जा सकता है। असल में ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर जॉनसन की शराब पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, UK के PM उस वक़्त दारू पार्टी कर रहे थे जब देश महामारी से जूझ रहा था। तभी से उन्हें पद से हटाए जाने की मांग हो रही थी, और उनके बाद टॉप लिस्ट में PM के सबसे बड़े उम्मीदवार के रूप में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को बताया जा रहा है।
Rishi Sunak Elimination Round Vote Count: ऋषि सुनक को यूके संसद में हुए एलिमिनेशन वोटिंग राउंड में टोटल 88 वोट मिले मतलब 25% वोट मिले हैं, एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में पेन्नी मॉर्डान्ट को 67 वोट मिले हैं, वो 19% वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं लिज ट्रॉस14% वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 11% वोट के साथ केमी बेडेनोक चौथे स्थान पर हैं। ऋषि सुनक को सबसे ज़्यादा वोट दिए गए हैं. ऐसे में वह यूनिटेड किंगडम में प्रधानमंत्री बनने के प्रमुख दावेदार बन गए हैं. हालांकि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें ब्रिटिश सांसदों का समर्थन चाहिए होगा। वैसे ब्रिटैन की जनता ऋषि सुनक को बहुत पसंद करती है.
कौन हैं ऋषि सुनक
Who Is Rishi Sunak: ऋषि सुनक का संबध भारत के पंजाब से है, उनके दादा-दादी का जन्म पंजाब में ही हुआ था और 60 के दशक में वो पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन शिफ्ट हो गए थे। उनके पिता यशवीर ब्रिटेन में डॉक्टर थे और उनकी मां वहीं एक फार्मेसी की मालिक हैं. ऋषि का जन्म UK के साउथेम्प्टन, हेम्पशायर में हुआ था। उनकी पढाई विनचेस्टर कॉलेज से हुईजहां उन्होंने राजनीती दर्शन और इकोनॉमिक्स की पढाई की और फिर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने MBA किया।
इंडिया से क्या नाता है
Rishi Sunak Relation With India: ऋषि सुनक Infosys कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं. पढाई के दौरन उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई थी दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और 2009 में शादी हो गई.
तो UK के PM कैसे बन जाएंगे ऋषि
Rishi Sunak Might Be UK PM: साल 2014 में ऋषि सुनक ने UK की कंज़र्वेटिव पार्टी ज्वाइन कर ली उन्हें रिचमंड सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाया गया और 2015 में वो जीत कर सांसद बन गए. इसके बाद 2016 में जब ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का मुद्दा उठा तो ऋषि ने इसका समर्थन किया था. ऋषि सुनक UK के पूर्व प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन के करीबी हैं। साल 2019 में जब जॉनसन फिर से UK के PM बने तो उन्होंने ऋषि को चीफ सेकेटरी बना दिया था. इसके बाद वो UK के वित्त मंत्री बन गए.
पैदा विदेश में हुए लेकिन धर्म का पालन करते हैं
Britain's next Prime Minister: ऋषि सुनक भले ही विदेशी धरती में पैदा हुए हैं लेकिन उन्होंने भारतीयता और हिन्दू धर्म को भुलाया नहीं। साल 2017 में जब वो दूसरी बार सांसद बने थे तब उन्होंने ब्रिटिश संसद में श्रीमद्भगवतगीता में हाथ रख कर ईमानदारी से देश की सेवा करने की शपथ ली थी। साल 2021 में YouGov नाम की एक मार्केटिंग कंपनी ने उन्हें प्रधानमंत्री बोरिस से ज़्यादा लोकप्रिय बताया था। यही वजह है कि UK के अलगे प्राइम मिनिस्टर के रूप में ऋषि सुनक को चुना जा सकता है। उनका देश उन्हें बहुत प्यार देता है और वो भी UK की जनता के लिए बहुत मेहनत करते हैं.
मजाक की बात कहें: ससुरा ये ब्रिटिश लोगों ने 200 साल तक भारत में राज किया, लूट की और देश का विभाजन कर दिया लेकिन वक़्त को देखिये कितना मस्त पलटता है अब उसी UK में एक भारतीय मूल का व्यक्ति राज कर सकता है।
ऐसी ही मस्त बढ़िया-बढ़िया न्यूज़ और दुनिया दारी की ख़बरों को जानने के लिए आप एक काम करो RewaRiyasat.com को फाटक से फॉलो कर दो मजा आ आजाएगा कस्सम से