कौन हैं प्रवीण सूद जो CBI डायरेक्टर बन गए हैं?
Who Is CBI New Director Praveen Sood: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन यानी CBI को नया अधिकारी मिल गया है. प्रवीण सूद सीबीआई के नए डायरेक्टर (CBI New Director Praveen Sood) बना दिए गए हैं. CBI निदेशन प्रवीण सूद अगले 2 साल तक इसी पद में रहकर काम करेंगे। इससे पहले सूद कर्नाटक के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस यानी DGP थे.
कौन है प्रवीण सूद
प्रवीण सूद 1986 बैच के IPS अधिकारी हैं. उन्हें CBI निदेशन बनाने पर काफी समय से विचार चल रहा था. CBI डायरेक्टर चुनाव के लिए एक हाई लेवल कमिटी बनाई गई थी. जिसमे प्रधान मंत्री मोदी, CJI डीवाई चंद्रचूड़, लोकसभा कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे. इसी कमिटी ने प्रवीण सूद का नाम फाइनल किया है.
1986 Batch IPS officer #Karnataka #DGP Praveen Sood (IPS/1986/KN) has been appointed as new #Director of #CBI for two years. He will replace Subodh kumar Jaiswal (#IPS/1985/MH) on completion of his two years tenure. pic.twitter.com/NzoRaWTWM0
— Rakesh Singh 🇮🇳 (@rakeshjournal) May 14, 2023
CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध जायसवाल (CBI director Subodh Jaiswal) का कार्यकाल 25 मई को समाप्त होने वाला है. इनके सेवानिवृत होने के बाद IPS प्रवीण सूद सुबोध जायसवाल की कुर्सी में बैठेंगे और अगले दो साल के लिए CBI डिपार्टमेंट को कंट्रोल करेंगे।
प्रवीण सूद मूलतः हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पढाई IIT दिल्ली से की है और IIT के बाद IIM-B से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. प्रवीण सूद मैसूर और बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं. आपने क्रिकेटर मयंक अग्रवाल का नाम सुना होगा, प्रवीण सूद मयंक अग्रवाल के ससुर हैं.