कौन है अमृतपाल सिंह? जिसे लोग 'भिंडरावाले 2.0 कह रहे हैं, देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है
Who is Amritpal Singh: पंजाब में भारत के लिए नया खालिस्तानी खतरा उभर रहा है. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' (Waris Punjab De) से जुड़े हज़ारों लोगों ने गुरुवार को अमृतसर के अजनाला में जमकर बवाल काटा है. बीते दिनों खालिस्तान (Khalistan) समर्थक इस भीड़ ने बंदूक और तलवारों के साथ थाने (Ajnala police station) पर हमला कर दिया. क्योंकि पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के क़रीबी लवप्रीत तूफ़ान को गिरफ्तार कर लिया था.
लवप्रीत तूफ़ान को पुलिस ने अपहरण और मारपीट के मामले में गिरफ़्तार किया था. लेकिन जब हथियारबंद खालिस्तानियों की भीड़ जुटी तो पंजाब सरकार हिल गई, पुलिस डर गई और प्रशासन के हाथपांव फूलने लगे. मजबूरी में पुलिस को खालिस्तानियों के आगे झुकना पड़ा और आरोपी लवप्रीत तूफ़ान को बिना किसी शर्त के रिहा करना पड़ा.
खालिस्तानियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए. अमृतपाल सिंह की चेतावनी के बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लवप्रीत तूफ़ान सिंह को छोड़ा जा रहा है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है. तो अमृतपाल सिंह और भड़क गया और फिर से ऐसा प्रदर्शन करने की चेतावनी दे डाली।
कौन है अमृतपाल सिंह
Who Is Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह इस समय देश में चर्चा का विषय बन गया है और भारत के लिए बड़ा खतरा है. लोग इसे भिंडरावाले 2.0' (Bhindranwale 2.0) तक कह रहे. अमृतपाल सिंह एक स्वयंभू धार्मिक उपदेशक है जो खालिस्तान समर्थक है. खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) को अपना आदर्श मानता है.
अमृतपाल सिंह का जन्म जल्लूपुर खेड़ा में 1993 में हुआ था. वह सिर्फ 29 साल का है. कुछ समय पहले अमृतपाल सिंह दुबई चला गया था. जहां वह ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस करता था. मगर 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मौत के बाद वो वापस पंजाब आया और खुद 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख बन गया.
दीप सिद्धू (Deep Sidhu) वही पंजाबी सिंगर था, जिसने किसान आंदोलन के वक़्त लाल किले में जाकर खालिस्तानी झंडा फहरा दिया था. सिद्धू पिछले साल फरवरी में कार एक्सीडेंट के दौरान मारा गया था.
अमीरतपाल सिंह देश के लिए खतरा है
अमृतपाल सिंह को दूसरा भिंडरावाले कहा जा रहा है. और वो दूसरा भिंडरावाले है भी. क्योंकि उसकी सोच में खालिस्तान का जहर भरा हुआ है. उसने एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा था- भिंडरावाले मेरी प्रेरणा हैं. मैं उनके दिखाए रास्ते पर चलूंगा. मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं क्योंकि हर सिख यही चाहता है, लेकिन मैं उनकी नकल नहीं कर रहा हूं. मैं उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हूं.'
कुछ दिन पहले उसने गृहमंत्री अमित शाह को भी जान से मारने की धमकी दी थी. उसने कहा था- इंदिरा गांधी ने हमें दबाने की कोशिश की थी, क्या हश्र हुआ? अमित शाह का भी वही होगा।