Which Saturday Bank Holiday: मार्च 2024 में किस शनिवार को बैंक की छुट्टी है?
Which Saturday Bank Holiday: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से मार्च 2024 में बैंक छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी गई है. बैंक के कर्मचारियों को भी छुट्टी का इंतज़ार रहता है जिससे वो अपनी फैमली के साथ कुछ वक़्त गुजार सके. यदि आप भी बैंक से जुड़ें काम निपटाना चाहते है तो एक बार बैंक में जाने से पहले छुट्टी की लिस्ट चेक कर ले. मार्च महीने में किस शनिवार को बैंक बंद है उसके बारे में आपको हम जानकारी देने जा रहे है.
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. 9 और 23 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट March 2024 Me Kitne Saturday Ko Bank Band Hai
1 मार्च, शुक्रवार, चापचर कुट मिजोरम
3 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
8 मार्च, शुक्रवार, महाशिवरात्रि
9 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार
10 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
17 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश
22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
25 मार्च, सोमवार, होली (दूसरा दिन) - धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य
26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार
27 मार्च, बुधवार, होली बिहार
29 मार्च, शुक्रवार, गुड फ्राइडे कई राज्य
31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश