राम मंदिर कबतक बनकर तैयार होगा: कब विराजेंगे रामलला, कैसा होगा श्रीराम मंदिर, जानें सबकुछ
श्री राम का मंदिर निर्माण कबतक पूरा होगा: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भगवान श्री राम की जन्म भूमि में भव्य मंदिर का निर्माणकार्य चल रहा है. पूरे हिंदुस्तान सहित विश्व में बसे सनातनियों को मंदिर के निर्माणकार्य पूरा होने का इंतज़ार है। बता दें कि रामलला के मंदिर का कार्य साल 2023 के अंत में पूरा होने की उम्मीद है. क्योंकी साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और इस चुनाव के पहले ही मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा।
करीब 21 महीने बाद भक्तों को विशाल श्री राम मंदिर और गर्भगृह में विराजे हिन्दुओं के आराध्य भगवान राम के दर्शन होंगे। मंदिर की नीव पूरी तरह तैयार हो गई है. पत्थरों की गढ़ाई का काम बिलकुल तैयार किए गए डिज़ाइन के हिसाब से हुआ है, मंदिर के पत्थरों और स्तम्भों को जोड़ने का काम जून 2022 से प्रारभं होगा।
कबतक बनेगा राम मंदिर
मंदिर का निर्माण आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा सहित अन्य एजेंसी कर रही हैं. जिन्होंने मंदिर का एक कांसेप्ट डिज़ाइन तैयार किया है साल 2024 के लोकसभा चुनाव से 4 महीने पहले दिसम्बर 2023 तक मंदिर का काम पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्थाई मंदिर से श्रीरामलला को इस गर्भगृह में स्थापित करने के बाद मुख्य यजमान होंगे।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने बताया कि मंदिर की बुनियाद पूरी हो गई है। नीचे की तरफ नींव का काम पूरा हो गया है। मंदिर के मुख्य परिसर में पहुंचने के लिए भक्तों को 21 फ़ीट ऊँची सीढ़ियों को चढ़ना होगा। गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 21 फ़ीट ऊंचे चबूतरे को चढ़ना होगा।
राम मंदिर कैसा देखेगा
- मंदिर की नींव 50 फ़ीट गहरी है जिसके ऊपर 21 फ़ीट ऊंचा चबूतरा है
- राम मंदिर कुल 70 एकड़ जमीन में बनेगा जिसमे 3 एकड़ में मंदिर और बाकी कॉरिडोर होगा
- 67 एकड़ में म्युसियम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत और भगवान गणेश के मंदिर बनेंगे
- मंदिर 360 फ़ीट लंबा, 235 फ़ीट चौड़ा और 161 फ़ीट ऊंचा होगा
- पूरे मंदिर का क्षेत्रफ़ल 84 हाज़र 600 स्क्वायर फ़ीट होगा
राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा
ऐसा अनुमान है कि मंदिर में एक दिन में एक लाख रामभक्तों को दर्शन मिलेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए मॉडल में भी बदलाव किए गए हैं. यह नागर शैली से बना अष्टकोणीय मंदिर होगा। जिसमे भगवान श्री राम की प्रतिमा और राम दरबार होगा। मुख्य मंदिर के आगे पीछे सीता, लक्ष्मण, भरत और भगवान गणेश के मंदिर बनेंगे। लोकसभा चुनाव के पहले दिसम्बर या फिर नवंबर 2023 तक काम पूरा हो जाएगा