राष्ट्रीय

Delhi Jaipur Electric Highway कबतक बनकर तैयार होगा?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
2 July 2023 8:00 PM IST
Updated: 2023-07-02 14:30:45
Delhi Jaipur Electric Highway कबतक बनकर तैयार होगा?
x
When will the Delhi Jaipur Electric Highway be ready: दिल्ली से जयपुर के बीच 225 किमी लंबा इलेक्ट्रिक हाइवे बन रहा

Delhi Jaipur Electric Highway: दिल्ली से जयपुर के बीच 225 किमी लंबा इलेक्ट्रिक हाइवे बनाने का काम शुरू होने वाला है. इस रुट में बिजली से चलने वाली बसें और ट्रक दौड़ेंगे। केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय देश का पहला इलेक्ट्रिसिटी इनेबल्ड हाईवे (Electric Highway) बनाने की दिशा में काम कर रहा है। बता दें कि दिल्ली जयपुर इलेक्ट्रिक हाइवे के लिए अलग से किसी सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा। बल्कि आने-जाने वाले रास्तों पर एक डेडिकेटेड लेन बिजली से चलने वाली बसों के लिए तय हो जाएगी। बिजली से चलने वाली बसों की रफ़्तार 100 किमी प्रति घंटा होगी। इसके लिए 55 सीटर बसों का प्रोटोटाइप तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा दो बसों को जोड़कर 95 सीटर पर भी काम चल रहा है.

बताया गया है कि इस इलेक्ट्रिक हाइवे को बनाने के लिए अलग सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा, हाइवे में इलेक्ट्रिक बसों के लिए एक डेडिकेटेड लेन होगी। जिसमे बिजली की तारें लगाई जाएंगी। इसके लिए डिवाइडर में पोल लगाए जाएंगे। जिस तरह मेट्रो और इलेक्ट्रिक ट्रेन इंजन बिजली से चलती हैं वैसे ही बसों का संचालन होगा। इस प्रोजेक्ट का मसकद ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है.

दिल्ली-जयपुर इलेक्ट्रिक हाइवे

दिल्ली जयपुर इलेक्ट्रिक हाइवे के लिए खास तकनीक से बनाई गई बसों का निर्माण होगा। इन बसों को किसी ईंधन या बैटरी की जरूरत नहीं होगी। जर्मनी और स्वीडेन में ऐसी ही बसें चलती हैं. जर्मनी ने तो 22 करोड़ रुपए प्रति किमी के हिसाब से इलेक्ट्रिक हाइवे का निर्माण किया है

बताया गया है कि जयपुर-दिल्ली इलेक्ट्रिक हाइवे बनाने का काम अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. जिसे पूरा होते-होते 6 साल लग सकते हैं. यानी 2029-30 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा



Next Story