अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ क्या कर रहे हैं?
Yogi Adityanath After Atiq Ahmed Ashraf Ahmad Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या के बाद यूपी की योगी सरकार विपक्ष के निशाने में आ गई है. कुख्यात अपराधियों की मौत से कुछ नेता विधवा विलाप कर रहे हैं तो कुछ यूपी के लॉ एंड आर्डर को लेकर प्रश्न उठा रहे हैं. यूपी के हर जिले में कर्फ्यू लग गया है, प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी है. ऐसे हर संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा है जहां से प्रदर्शन शुरू होने की आशंका है. अतीक अहमद की हत्या का जश्न मानाने वाले और विरोध करने वाले दोनों तरह के लोगों पर पुलिस की नज़र है.
मीडिया और विपक्ष यूपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठा रहे हैं. Yogi Adityanath को ना सिर्फ मीडिया और विपक्षी नेताओं को जवाब देना है बल्कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में भी प्रश्नों का सामना करना पड़ेगा। अतीक अहमद और अशरफ अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने इसी अनुमति के साथ प्रयागराज ले जाने के लिए कहा की दोनों अपराधियों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी। अतीक अहमद ने पहले ही यह बात कह दी थी कि उसकी जान को खतरा है और एक दो हफ्ते में उसे भी मार दिया जाएगा।
अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी क्या कर रहे हैं
यूपी सीएम ने तत्काल प्रभाव से ड्यूटी में लगे उन 17 पुलिस वालों को ससपेंड कर दिया है जो शूटर द्वारा फायरिंग होते ही भाग खड़े हुए थे. सीएम ऑफिस में पुलिस अधिकारीयों के साथ हाई लेवल मीटिंग चल रही है. केंद्र सरकार भी सीएम योगी के सम्पर्क में है. योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि हर सम्वेधनशील इलाके की निगरानी करें जहां से अतीक अहमद की हत्या के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो सकता है. साथ ही इस हत्या का जश्न मानाने वालों पर भी नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है.
योगी आदित्यनाथ ने क्या निर्देश दिए
- अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी बहुत गुस्से में हैं. उन्होंने न्यायिक जांच का आदेश जारी कर दिया है. हत्या के बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सीएम ने तीन सदस्य ज्यूडिशियल कमीशन के गठन के निर्देश दिए हैं
- इस घटना के बाद सीएम आवास की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने डीजीपी और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को तलब किया था. हत्या के बाद यूपी पुलिस की STF घटनास्थल पर पहुंची है.
- पूरे यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई.
विपक्ष ने अतीक अहमद की हत्या पर क्या कहा?
ओवैसी ने कहा- सीएम योगी इस्तीफा दें
#WATCH | I am ready to die... Radicalisation needs to be stopped. I will surely visit Uttar Pradesh, I am not scared. "Jab pyaar kiya toh darna kya": AIMIM chief Asaduddin Owaisi on Atiq and Ashraf's murder pic.twitter.com/8Oxm0vGX4q
— ANI (@ANI) April 16, 2023
#WATCH | I demand the resignation of UP Chief Minister Yogi Adityanath and the Supreme Court to form a team and investigate this matter. We also demand all police officers present there should be removed from service: AIMIM chief Asaduddin Owaisi on Atiq-Ashraf's murder pic.twitter.com/zRdm4Rxoxk
— ANI (@ANI) April 16, 2023
प्रियंका गांधी ने क्या कहा
हमारे देश का क़ानून संविधान में लिखा गया है, यह क़ानून सर्वोपरि है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के क़ानून के तहत होनी चाहिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 16, 2023
किसी भी सियासी मक़सद से क़ानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना या उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।
जो भी ऐसा करता है, या ऐसे करने वालों को सरंक्षण देता है, उसे भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर भी सख्ती से क़ानून लागू होना चाहिए।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 16, 2023
देश में न्याय व्यवस्था और कानून के राज का इकबाल बुलंद हो, यही हम सबकी कोशिश होनी चाहिए।
मल्लिकर्जुन खरगे का बयान
समाज में किसी को डराने व धमकाने के लिए जो भी हमारी न्याय प्रणाली में राजनैतिक उद्देश्य से दखलअंदाज़ी करता है,अपराधी के साथ वो भी दंड का भागीदार है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 16, 2023
किसी भी मुजरिम को सख़्त से सख़्त सजा मिले,इसके लिए अदालतें हैं।
क़ानून व्यवस्था से खिलवाड़ करना केवल अराजकता को जन्म देता है।
3/3
कपिल सिब्बल बोले- कानून की हत्या हुई
Two murders in UP :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 15, 2023
1) Atiq Ahmed and brother Ashraf
2) Rule of law