टोमेटो फ्लू क्या है: जो बच्चों को अपना शिकार बना रहा है, क्या Tomato Flu जान ले सकता है?
Tomato Flu Kya Hai: देश के कई हिस्सों में नए फ्लू ने बच्चों को अपनी जकड़ में लेना शुरू कर दिया है. इस नई बीमारी का नाम Tomato Flu है यानी टमाटर फ्लू। केरल में 80 से अधिक कम उम्र के बचे टोमेटो फ्लू की ज़द में आ चुके हैं. डराने वाली बात ये है कि टमाटर फ्लू की चपेट में 5 साल से कम उम्र के बच्चे आ रहे हैं. केरल में सभी टोमेटो फ्लू से ग्रसित बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं.
टोमेटो फ्लू का सबसे ज़्यादा असर केरल के कोल्लम, आंचल और आर्यनकावु जैसे इलाकों में है जबकि पडोसी राज्यों में भी यह फैलने लगा है। Tomato Flu के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए मेडिकल टीम तमिलनाडु के कोयंबटूर में जाकर जांच कर रही है.
टोमेटो फ्लू क्या है/ टमाटर फ्लू क्या है
What is Tomato flu How does it affect: डॉक्टर्स का कहना है कि यह फ्लू 5 साल दे कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसे Tomato Fever भी कहा जाता है. यानी टमाटर बुखार। इस बुखार में बच्चों के शरीर में लाल रंग के चक्कते पड़ने लगते हैं. पानी की कमी हो जाती है जिसे डिहाइड्रेशन कहा जाता है और जोडों में दर्द, सिर, पेट, गर्दन में दर्द के साथ उल्टी-दस्त, कफ, थकान, चींख, तेज़ बुखार, शरीर दर्द , जी मचलाना जैसी परेशानी होने लगती है.
टोमेटो फ्लू की दवा
Tomato flu medicine: द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कोयंबटूर स्वास्थ्य सेवाओं की डिप्टी डायरेक्टर डॉ पी अरुणा का कहना है कि टोमेटो फ्लू या टोमेटो फीवर के इलाज के लिए कोई खास दवाई नहीं है. इसका असर बच्चों को अच्छे तरीके से देखभाल करने से ही ख़त्म होगा।
टोमेटो फ्लू का इलाज कैसे किया जाता है
How can tomato fever be treated: टोमेटो फ्लू की कोई दवाई नहीं है, इसी लिए इस फ्लू से इन्फेक्टेड बच्चे को आराम, अच्छा खाना, हाइजीन, साफ़ कपड़े, जूस, पर्याप्त मात्रा में पानी, प्रोटीन युक्त भोजन देने की जरूरत होती है.
क्या टोमेटो फ्लू छूने से फैलता है/ टोमेटो फ्लू संक्रामक है
IsTomato Flu Contagious: बिलकुल है, टोमेटो फ्लू छूने से फैलता है, अगर कोई टोमेटो फ्लू से इन्फेक्टेड है तो उसे ठीक होने तक अलग रखना बहुत जरूरी है, सबसे ज़्यादा ध्यान देने वाली ये है कि इन्फेक्टेड बच्चे के पास कोई दूसरा बच्चा न जाए,
टोमेटो फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक बहुत जल्दी फैलता है. इसी लिए संक्रमित को अलग रखना चाहिए, ठीक वैसे जैसे कोरोना के मरीज को इसोलेट किया जाता है.
क्या टोमेटो फ्लू जानलेवा है
Is Tomato Flu Deadly/ Death By Tomato Flu: अबतक इस संक्रमण से किसी की जान जाने का मामला तो सामने नहीं आया है. इन्फेक्टेड बच्चे का सही तरीके से इलाज हो तो वह जल्दी रिकवर हो सकता है. क्योंकि इस संक्रमण से शरीर से पानी की कमी, थकान, कमजोरी, उल्टी, दस्त, शरीर दर्द और हाथ पैर मे सहित पूरी बॉडी में लाल चकत्ते पड़ते हैं इस लिए जान जाने या गंभीर रूप से बीमार होने का भय बना रहता है. लेकिन अबतक किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है. लेकिन यह तेज़ी से फ़ैल जरूर रहा है.
टोमेटो फ्लू का नाम टोमेटो फ्लू क्यों है
Why is tomato flu named tomato flu: क्योंकि संक्रमित बच्चे के शरीर में लाल रंग के चकत्ते और छाले पड़ जाते हैं. इसी लिए इसे टोमाटो फ्लू कहा गया है. यह लाल रंग के छाले असहनीय दर्द और खुजली देते हैं. इन्हे खुजलाने पर यह फुट जाते हैं और जलन बढ़ जाती है।
टोमेटो फ्लू के कितने केस मिले हैं
How many cases of tomato flu have been found: अबतक केरल में कुछ ही दिनों के भीतर 80 नए मामले सामने आए हैं, क्योंकि यह एक संक्रमण है इस लिए दूसरों को भी होने लगा है.
टोमेटो फ्लू क्यों होता है
What Causes Tomato Flu: डॉक्टर्स के लिए टोमेटो फ्लू से किसी बच्चे के संक्रमित होने का कारण अबतक रहस्य बना हुआ है, टोमेटो फ्लू क्यों होता है, कैसे होता है इसके बारे में कुछ मालूम नहीं हुआ है.