राष्ट्रीय

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए मोदी का प्लान B क्या है

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए मोदी का प्लान B क्या है
x
Modi's plan for the return of Indian students trapped in Ukraine: देश के पीएम ने रूस के राष्ट्रपति से भी यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंटन्स के लिए चिंता जाहिर की है

Modi's plan for the return of Indian students trapped in Ukraine: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के प्रति चिंता व्यक्त की है, हज़ारों भारतीय छात्र जंगी हालातों के बीच वहीं फंसे है, कोई अपनी जान बचाने के लिए मेट्रो स्टेशन में छिपा बैठा है तो कोई हॉस्टल में छिपा हुआ है, खाने-पीने के सामान की शॉर्टेज हो गई है, जंगी माहौल के बीच अपने कमरे से बाहर निकलना मतलब जान जोखिम में डालने जैसा है, एयरपोर्ट्स बंद है, दुनिया के किसी भी देश की फ्लाइट यूक्रेन के रास्ते से नहीं गुजर रही है।

ऐसे में यूक्रेन में फंसे स्टूडेंस को वहां से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार ने प्लान B तैयार किया है, क्योंकि अब उन्हें सीधा यूक्रेन से वापस भारत नहीं बुलाया जा सकता, वहां से भारत वापस लौटने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय में एक उच्च स्तर की बैठक ले रहे हैं और संभावनाएं ऐसी बन रही हैं कि भारतीय छात्रों को अब पोलैंड के रास्ते से सरकार एयरलिफ्ट करेगी


पोलैंड से कैसे एयरलिफ्ट होंगे इंडियन स्टूडेंट्स

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश सचिव हर्ष वी शृंगला मौजूद रहीं। विदेश सचिव ने बताया कि सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के लिए वैकल्पिक रास्तों पर विचार कर रही है।

भारतीय लोगों को पोलैंड के रास्ते से भारत वापस लाया जाएगा, इसके लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर रोमानिया, स्लोवाकिया रिपब्लिक और हंगरी के विदेश मंत्री से बात कर रहे हैं. पोलैंड-यूक्रेन की सीमा में मौजूद भारतीय दूतावास ने अपना कैंप लगया है। इसी के साथ यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

Helpline Number for Indians in stranded Ukraine

भारतीय लोगों को यूक्रेन की राजधानी कीव से बाहर निकालने के लिए इंडियन एयरफोर्स के अधिकारीयों से चर्चा की जा रही है, इसे लिए यूक्रेन के कीव की रोड मैपिंग कर ली गई है, कीव से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर पोलैंड के रास्ते भारत के लिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है।

अबतक कितने भारतीय यूक्रेन से वापस लौट आये हैं

यूक्रेन में तकरीबन 20 हज़ार से अधिक भारतीय स्टूडेंट्स है जिसमे से 4 हाज़र के करीब स्टूडेंटन्स गुरुवार तक हमला होने से पहले टेक ऑफ़ करने वाली फ्लाइट्स के जरिये वापस लौट चुके हैं. यूक्रेन में अभी भी 16000 भारतीय हैं. जिनकी जान खतरे में है।

Next Story