मणिपुर में क्या हो रहा है? 8 जिलों में कर्फ्यू, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
मणिपुर में हिंसा क्यों: मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, यहां प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. राज्य के 8 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट-मोबाइल सर्विस बंद कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर आर्मी और असम राइफल्स की तैनाती की गई है. अबतक 7500 लोगों को राहत कैम्प में शिफ्ट किया गया है.
हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि मणिपुर में हिंसा करने वाले दंगाइयों को देखते ही गोली मार दी जाए. हो सकता है इस आदेश के बाद हिंसा कर रहे लोगों में दहशत पैदा हो और वो घर से ही ना निकलें
मणिपुर हिंसा का पूरा मामला
गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर सीएम बीरेन सिंह से फोन में बात करके हालातों का जायजा लिया है. उन्होंने आर्मी को हालत काबू में करने के निर्देश दिए हैं. राज्य के सीएम ने ऑडियो जारी कर शांति बनाए रखने की अपील की है
मणिपुर में हिंसा क्यों हो रही?
बुधवार को ाल इंडिया ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ने ट्राइबल सॉलिडेटेरी मार्च बुलाया। इसी दौरान आदिवासी और गैर-आदिवासी लोगों के बीच झड़प हो गई. आदिवासी समुदाय, गैर आदवासियों की उस मांग का विरोध कर रहा है जिसमे गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय को शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा देने की बात कही जा रही है
मणिपुर के आदिवासी नहीं चाहते कि मैतेई समुदाय को भी आदिवासियों में गिना जाए. उन्हें लगता है कि मैतेई समुदाय को ST घोषित करने के बाद उन्हें मिलने वाला अधिकार कम हो जाएगा। रिजर्वेशन का दायरा छोटा हो जाएगा।
मणिपुर हाईकोर्ट ने आदिवासियों की अपील सुनते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए कि मैतई समुदाय की मांग पर विचार करें और 4 महीने के अंदर केंद्र सरकार को रिकमंडेशन भेजें। हाईकोर्ट के इसी आदेश के बाद आदिवासी और गैर आदिवासियों के बीच हिंसा शुरू हो गई.
मैरी कॉम ने सरकार से मदद मांगी
मणिपुर में हो रही हिंसा से भयभीत भारत के लिए ओलिंपिक का ब्रॉन्ज जीतने वाली मैरीकॉम ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है. उन्होंने हिंसा की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा- मेरा राज्य जल रहा है, हालात बहुत खराब हैं. दुर्भग्य इस इस हिंसा में कुछ लोगों ने अपने परिवार को खो दिया
गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्य में RAF की पांच टीमों को भेजा गया है. CRPF की करीब 15 कंपनियां मणिपुर में पहले से मौजूद हैं. एडिशनल कोर्स को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
मैतई समुदाय कौन हैं?
मणिपुर में रहने वाला मैतई समुदाय गैर-आदिवासी हैं जो खुद को आदिवासी का दर्ज दिलाने की मांग कर रहे हैं. मणिपुर में 53% मैतई हैं जो पिछले 10 साल से खुद को ST घोषित करने की मांग कर रहे हैं.