UPSC 2023 टॉपर इशिता किशोर की जाति क्या है? कोई कह रहा दलित तो कोई यादव और ब्राह्मण
What caste is Ishita Kishore, what is the caste of Kishore surname: UPSC CSE 2022 की टॉपर इशिता किशोर इस वक़्त सुर्ख़ियों में हैं. पूरा देश उन्हें बधाइयां बांट रहा है. कोचिंग सेंटर वाले Ishita Kishore की फोटो लगा-लगाकर बधाई देने के बहाने अपना प्रचार कर रहे हैं, इशिता ने टॉप मारा तो कई लोग उन्हें अपना रिश्तेदार बताने लगे हैं. इस बीच वो लोग भी चुप कैसे रहते जो जात-पात मचाने के लिए सिर्फ मौके का इंतजार करते हैं?
अब सोशल मीडिया में इशिता किशोर की जाति (Ishita Kishore Caste) को लेकर भसड़ मच गई है. हर जाति के लोग उन्हें अपनी जाति की बेटी बता रहे हैं. कोई इशिता किशोर को दलित बता रहा तो कोई इशिता किशोर कुशवाहा, तो कोई इशिता किशोर यादव कह रहा इतना ही नहीं इशिता किशोर का ब्राह्मण होना भी बताया जा रहा है.
इशिता किशोर किस जाति की हैं
Caste Of UPSC Topper Ishita Kishore: सोशल मीडिया में चक्कर में आप पड़ेंगे तो इशीता किशोर की आपको कई जाति मालूम हो जाएंगीं। सोशल मीडिया में दलित समाज उन्हें दलित कह रहा, यादव समाज उन्हें इशिता किशोर यादव कह रहा, कायस्त उन्हें वैश्य जाति का होना बता रहे और कुछ उन्हें इशिता किशोर कुशवाहा कह रहे हैं. लेकिंन इशिता ने अबतक अपनी जाति के बारे में कुछ नहीं कहा. वो तो IAS अधिकारी बन गईं. उन्हें जात-पात से क्या लेना देना?
किशोर सरनेम किस जाति का होता है
Kishore surname belongs to which caste: Google भी इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पा रहा है. लेकिन बिहार के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ब्राम्हण हैं. लेकिन इशिता किशोर और प्रशांत किशोर की स्पेलिंग में 'E' का फर्क है. वो Ishita Kishore हैं और वो Prashant Kishor हैं.
लेकिन क्या फर्क पड़ता है कि Ishita Kishore दलित हैं या ब्राम्हण, कायस्त हैं या यादव? वो एक प्राउड बेटी हैं क्या इतना काफी नहीं है? बरसों की मेहनत करके उन्होंने सफलता इसी लिए नहीं पाई है कि अब जाति के ठेकेदार उनकी तारीफ सिर्फ इस लिए करें क्योंकी वो उनके समुदाय से बिलोंग करती हैं.