पीएम मोदी और पुतिन के बीच फोन पर क्या बातें हुईं?
PM Modi and Putin Phone Call: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच में फोन पर बात हुई. शुक्रवार की दोपहर दोनों देशों के प्रमुखों ने एक दूसरे के बारे में हालचाल जाना। दोनों के बीच यह फोन कॉल तब हुआ जब ठीक एक दिन पहले पुतिन ने रूस से पीएम मोदी और मेक इन इंडिया की तारीफ की थी.
#Flash Russian President Vladimir Putin had a 35 minute long phone call with PM Narendra Modi and discussed ongoing special military operations in Ukraine, Conspiracy of West against Russia and India-Russia relationship. pic.twitter.com/f8nvIP6plI
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) June 30, 2023
मोदी और पुतिन के बीच क्या बात हुई
पीएम मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग के बारे में जाना, उन्होंने यूक्रेन के बारे में पीएम मोदी से शिकायत की, पुतिन ने कहा-यूक्रेन सरकार मामले का डिप्लोमैटिक और पॉलिटिकल सॉल्यूशन निकालने के लिए गंभीर नहीं है। दोनों के बीच करीब 35 मिनट तक बातें हुईं
Kremlin readout of the phone call between PM Modi and President Putin:
— Schrödinger (@thewittynoise) June 30, 2023
Key issues discussed were—
🔴 Bilateral trade
🔴 Issues and India's chairmanship of SCO, G20 as well as BRICS
🔴 PM Modi's recent state visit to Washington (Imp)
🔴 Ukraine situation and Wagner mutiny https://t.co/V0vfqiOi3s pic.twitter.com/FsVcRiPK9q
वहीं पीएम मोदी ने पुतिन को Shanghai Cooperation Organization (SCO) और G20 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मोदी ने पुतिन से कहा कि यूक्रेन का मसला डायलॉग और डिप्लोमैसी से हल किया जाना चाहिए। उन्होंने पुतिन को हालिया अमेरिकी दौरे की जानकारी भी दी। रूस में हालिया वैगनर बगावत पर मोदी ने पुतिन सरकार का समर्थन किया।
इस फोन कॉल से पहले पुतिन ने गुरुवार को पीएम मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने मोदी को अपना खास दोस्त बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत में मेक इन इंडिया योजना शुरू की है, जिसका असर आज इंडिया में देखने को मिल रहा है.