G-7 मीटिंग में क्या हुआ? पीएम मोदी से गले मिले बाइडेन, यूक्रेन के राष्ट्रपति से हुई मुलाकात
जी-7 मीटिंग में क्या हुआ: जापान के हिरोशिमा शहर में G-7 देशों की मीटिंग (G-7 meeting in Hiroshima, Japan) हुई. भले ही भारत Group 7 देशों का हिस्सा नहीं है फिर भी पीएम मोदी का भौकाल कायम है. प्रधान मंत्री मोदी को भी G-7 Meeting के लिए निमंत्रित किया गया था. दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर पीएम मोदी जब हिरोशिमा पहुंचे तो वहां रहने वाले भारतीय मूल के नागरिकों ने 'हर हर मोदी' के नारों से उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी मीटिंग के लिए निकल गए. पीएम मोदी के साथ NSA अजीत डोभाल भी हिरोशिमा गए हैं.
जो बाइडेन ने पीएम मोदी को गले लगाया
The Biden Modi hug!
— Apurva Singh (@iSinghApurva) May 20, 2023
My PM My Pride🇮🇳 pic.twitter.com/SwSeeKlY4j
Joe Biden hugs PM Modi: G-7 मीटिंग में जहां सभी देशों के प्रमुख एक दूसरे से हाथ मिलाकर ग्रीटिंग्स दे रहे थे वहीं दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद पीएम मोदी के पास चलकर आए और उन्हें लगे लगा लिया। Joe Biden Hugs Modi Pic पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है. यह भारत और अमेरिका की मजबूत दोस्ती का प्रतीक बन गई है.
ना सिर्फ जो बाइडेन बल्कि ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने भी पीएम मोदी को गले लगाया।
#G7HiroshimaSummit | British PM Rishi Sunak and PM Narendra Modi share a hug as they meet in Hiroshima, Japan.
— ANI (@ANI) May 20, 2023
(Pic source: Rishi Sunak's Twitter handle) pic.twitter.com/fVM91pe4cW
पीएम मोदी उन जापानी लेखक डॉक्टर तोमियो मिजोकामी (Doctor Tomio Mizokami) से भी मुलाकात की जिन्हे भारत की तरफ से पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
PM Narendra Modi interacted with renowned Japanese author, Hindi & Punjabi linguist, Padma Shri Dr. Tomio Mizokami in Hiroshima, Japan. PM lauded Dr. Mizokami for his contribution in promoting Indian literature in Japan and bringing the two countries closer: MEA Spokesperson… pic.twitter.com/60DtVe8RbT
— ANI (@ANI) May 20, 2023
G-7 मीटिंग में पीएम मोदी उक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मिले
PM Narendra Modi held talks with Ukrainian President Volodymyr Zelensky during the G-7 Summit in #Hiroshima, Japan
— ANI (@ANI) May 20, 2023
(Pics source: PMO) pic.twitter.com/Uh9k1SLGTE
G-7 मीटिंग में क्या हुआ
दुनिया की 7 विकसित इकोनॉमी वाले देशों ने हिरोशिमा में हुई G-7 मीटिंग में एक साथ चीन को चेतावनी दी है. चीन का नाम लिए बिना संगठन ने कहा है कि हम दुनिया में एक देश के आर्थिक दबदबे को खत्म कर देंगे।
G-7 और उनके साथी देशों के आर्थिक हालातों को हथियार पर इस्तेमाल किया गया तो परिणाम भुगतना होगा। किसी एक देश के आर्थिक दबदबे को रोकने के लिए जरूरी कंद उठाए जाएंगे। G-7 देशों ने चीन से यह अपील भी की है कि वो रूस से यूक्रेन युद्ध खत्म करने का दबाव बनाए