ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुनिया और विदेशी नेताओं ने क्या कहा?
ओडिशा ट्रेन हादसे पर विदेशी नेताओं का बयान: शुक्रवार को ओडिशा राज्य के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ (Odisha Train Accident) है. इस हादसे में अबतक 288 लोगों के मारे जाने की दुःखद खबर सामने आई है. बालासोर ट्रेन हादसा भारत के सबसे बड़े ट्रेन हादसों (India's Biggest Train Accident) में से एक है. इस घटना पर देश की सरकार, विपक्ष सहित पूरी दुनिया के रिएक्शन आ रहे हैं.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर दुनियाभर के देशों और उनके प्रधान मंत्रियों/ राष्ट्रपतियों और नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. अमेरिका, कनाडा, फ़्रांस, जैसे देशों के प्रतिनिधि ने इस दुःख की घड़ी में भारत का साथ देने जैसी बातें कहीं हैं.
ओडिशा ट्रेन हादसे पर दूसरे देश के नेताओं ने क्या कहा?
ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन ने दुःख व्यक्त करते मृतकों और पीड़ित परिवारों के लिए दुआएं मांगी हैं और जनता से भी दुआ मांगने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बचा लिया जाएगा
अमेरकी राजदूत एरिक ग्रासिटी ने ट्वीट करते हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि इस दुःख की घड़ी में हम भारत के साथ हैं
On behalf of the U.S. Mission in India, I extend our deepest condolences to the families of those who lost their lives in the tragic train accident in Balasore. We stand with India and the people of Odisha in this time of grief.
— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) June 3, 2023
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा- हम भारत के साथ हैं और आपातकालीन कर्मियों के साथ हैं जो घायलों की मदद के लिए काम कर रहे हैं
We send our deepest sympathies following the devastating train crash in India's eastern Odisha state.
— Senator Penny Wong (@SenatorWong) June 3, 2023
Our thoughts are also with the many injured, and with the emergency personnel working to assist them.
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा- ओडिशा के ट्रेन हादसे के बारे में जानकर दुःख हुआ, मैं सभी प्रभावित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं
UAE के जनरल असेंम्ब्ली के हेड साबा कोरोसी ने भी इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि वो इस घटना की खबर सुनकर दुःखी हैं
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के नागरिकों को ओडिशा ट्रेन हादसे से प्रभावित लोगों के लिए दुआ मांगने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हादसे की तस्वीरें दिल तोड़ने वाली हैं.
The images and reports of the train crash in Odisha, India break my heart. I’m sending my deepest condolences to those who lost loved ones, and I’m keeping the injured in my thoughts. At this difficult time, Canadians are standing with the people of India.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) June 3, 2023
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी ट्वीट करते हुए कहा-मैं अपनी और यूक्रेन की जनता की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं@नरेंद्र मोदी और ओडिशा राज्य में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के सभी रिश्तेदार और दोस्त। हम आपके नुकसान का दर्द साझा करते हैं। हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
On behalf of myself and the people of Ukraine, I express my deepest condolences to Prime Minister @narendramodi and all relatives and friends of those killed in the train accident in the state of Odisha. We share the pain of your loss. We wish a speedy recovery for all those…
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 3, 2023