राष्ट्रीय

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने छत्रपति शिवाजी के बारे में क्या कहा? विवाद हो गया, माफ़ी की मांग उठने लगी

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने छत्रपति शिवाजी के बारे में क्या कहा? विवाद हो गया, माफ़ी की मांग उठने लगी
x
What did Sadhguru Jaggi Vasudev say about Chhatrapati Shivaji: सद्गुरु ने शिवाजी महाराज के बारे में क्या कहा

What did Sadhguru Jaggi Vasudev say about Chhatrapati Shivaji: सोशल मीडिया में स्प्रिचुअल ज्ञान देने वाले इंटरनेशनल पर्सनालिटी सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) विवाद में फंस गए हैं. सद्गुरु ने छत्रपति शिवाजी के बारे में ऐसा बयान दे दिया है कि लोग उनसे काफी नाराज हो गए है और माफ़ी की मांग कर रहे हैं.

सद्गुरु शिवाजी विवाद

दरअसल महारष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव से बिना शर्त माफ़ी मांगने की मांग की है. आरोप है कि सद्गुरु ने शिवाजी महाराज को लेकर विवादित बयान दिया है जिसका वीडियो NCP को मिला है और सोशल मीडिया में वायरल है. आरोप है कि सद्गुरु ने छत्रपति शिवाजी को लेकर अपमानजनक और झूठा दावा किया है.

NCP नेता जीतेन्द्र सिंह ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी को लेकर सद्गुरु ने जो भी कहा है उसमे कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने न सिर्फ शिवाजी बल्कि पूरे महाराष्ट्र का अपमान किया है. हम चाहते हैं कि सद्गुरु बिना किसी शर्त के जल्द से जल्द माफ़ी मांगे

सद्गुरु ने शिवाजी के बारे में क्या कहा?

दरअसल सद्गुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह एक कहानी सुना रहे हैं. सद्गुरु कहते हैं-

शिवाजी के एक गुरु थे, जिनका नाम था रामदास, एक दिन शिवाजी अपने महल की बालकनी में खड़े थे, तब उन्होंने अपने गुरु को घर-घर भीख मांगते देखा, फिर सोचा कि आखिर उनके गुरु भीख क्यों मांग रहे हैं? वो राजा हैं और उनके गुरु इस तरह भीख नहीं मांग सकते

शिवाजी ने अपने गुरु रामदास को खत लिखा, अगले दिन रामदास उनके महल में आए. इस खत में शिवाजी ने लिखा था की वो अपना पूरा राज्य अपने गुरु के चरणों में रख रहे हैं. रामदास ने शिवाजी से पूछा कि बाद में वो क्या करने जा रहे थे क्योंकि वो राज्य छोड़ रहे थे. शिवाजी ने कहा वो जो भी करें, शिवाजी बस अपने गुरु के पास रहना चाहते हैं और उनकी सेवा करना चाहते हैं.

इसके बाद दोनों साथ में भीख मांगने गए, रामदास ने शिवाजी को भगवा कपड़ा दिया और उसे एक बैनर के रूप में इस्तेमाल करने को कहा. जिसके बाद शिवाजी ने हमेशा से भगवा कपड़े का इस्तेमाल किया

बस इतनी सी ही कहानी थी. जिसमे कुछ विवादित नहीं लगता। मगर NCP का कहना है कि रामदास नाम का कोई शख्स शिवाजी का गुरु था ही नहीं और ना ही उन्हें किसी ने भगवा कपड़ा दिया था.

Sadhguru Shivaji Story Video




Next Story