पीएम मोदी ने मन की बात में क्या कहा?
पीएम मोदी की मन की बात: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर मन की बात कार्य्रकम के जरिये देश की जनता से संवाद किया। इस इस साल की अंतिम मन की बात का एपिसोड रहा जिसमे पीएम मोदी ने सालभर की उपलब्धियां गिनाईं और देशवासियों को क्रिसमस की शुबकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को उनके जन्मदिन के मौके पर याद करते हुए उनका एक किस्सा भी सुनाया।
पीएम मोदी ने सुनाया अटल बिहारी वाजपेई का एक किस्सा
पीएम मोदी ने मन की बात के आखिरी एपिसोड में पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा- वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है।
मुझे कोलकाता से आस्था नाम की लड़की का एक लेटर मिला। इसमें उन्होंने हाल की अपनी दिल्ली यात्रा का जिक्र किया है। वे लिखती हैं कि इस दौरान उन्होंने पीएम म्यूजियम देखने के लिए समय निकाला। इस म्यूजियम में उन्हें अटल जी की गैलरी खूब पसंद आई।
2025 तक भारत को TB मुक्त करना है
पीएम मोदी ने कहा- हमने भारत से स्मॉलपॉक्स, पोलियो जैसी बीमारियों को खत्म करके दिखाया है। इसी भावना से हमें भारत को 2025 तक टी.बी. मुक्त करना है। आपने देखा होगा कि बीते दिनों जब टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू हुआ, तो हजारों लोग मरीजों की मदद के लिए आगे आए।
अगले साल भी अमृत महोत्स्व
उन्होंने कहा इस साल 6 करोड़ देशवासियों ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भेजी, आज़ादी का अमृत महत्व अब अगले साल भी ऐसे ही चलेगा। यह अमृतकाल देश की नीव को और मजबूत करेगा।
कोरोना को लेकर सतर्क रहें
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम ने कहा कि- हमें कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. हमें सावधान रहना होगा, हम सबको मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का ज्यादा ध्यान रखना है. हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।
इस दौरान उन्होंने G-20 की अद्यक्षता, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस, और स्वछता मिशन के बारे में बातें की