पीएम मोदी ने पठान फिल्म को लेकर क्या कह दिया
PM Modi On Pathaan: YRF प्रोडक्शंस के तहत बनी शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को लेकर विवाद जारी है. जगह-जगह पठान के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. SRK के पुतले जलाए जा रहे हैं और फिल्म को रिलीज करने वाले थिएटर्स संचालकों को सिनेमाहॉल में आग लगाने की धमकी दी जा रही है. धार्मिक संगठनों से लेकर पोलिटिकल पार्टियां पठान को लेकर टिप्पणी कर रही हैं. बीजेपी के भी कई नेताओं ने पठान को न रिलीज होने देने की बात कही थी. मगर अब पार्टी में पठान के विरोध का सिलसिला थम गया है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेताओं को समझाइश दे दी है.
भारत के प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी यानी बीजेपी के नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने अपने नेताओं से कहा है कि- फिल्मों को लेकर बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उनका सीधा मतलब है कि पार्टी के नेता किसी फिल्म को लेकर बेवजह विवाद न खड़ा करें
पीएम मोदी ने फिल्मों को लेकर क्या कहा
दरअसल बीजेपी राष्ट्रीय समिति की बैठक में पीएम मोदी ने अपने सहयोगियों और पार्टी के नेताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर पार्टी के नेताओं द्वारा की जाने वाली आलोचना पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा- कुछ लोग फिल्मों पर मिडिया के सामने आकर बयान देते हैं. यही सब न्यूज़ चैनल में दिनभर चलता रहता है. आप को किसी फिल्म को लेकर वेवजह बयान देने से बचाना चाहिए।
#पठाण फिल्मला देशभरातील #साधू #संत #महात्मा सहित social media वर देखीलअनेक #हिंदू संघटना आणी करोडो लोक ह्या चित्रपटाला विरोध करत आहेत.
— Ram Kadam (@ramkadam) December 16, 2022
महाराष्ट्रात सध्या #हिंदुत्व विचारधारा असणारे सरकार आहे
अधिक बरे राहील फिल्म निर्माता आणी दिग्दर्शक समोर येऊन त्यांनी त्यांची भूमिका
हालांकि पीएम ने पठान फिल्म का नाम नहीं लिया लेकिन पीएम मोदी के इशारे समझदार को काफी होते हैं. इस समय पठान को लेकर ही बीजेपी नेता मिडिया के सामने आकर बयान दे रहे हैं. कोई फिल्म बैन करने की मांग कर रहा है तो कोई अपने राज्य में इसे रिलीज न होने देने की बात कह रहा है.
शाहरुख खान की फिल्म पठान में भगवा और हिंदू संस्कृत का अपमान, आखिर फिल्म सेंसर बोर्ड क्यों सो रहा है, लगाए प्रतिबंध, हिंदू महासभा इसका करेगा विरोध🌸🙏🌸 स्वामी चक्रपाणि महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ,अखिल भारत हिंदू महासभा pic.twitter.com/bD2cNVQLHk
— Swami Chakrapani Maharaj (@SwamyChakrapani) December 14, 2022
फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2022
वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा। pic.twitter.com/Ekl20ClY75