राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसा: बाकुंडा स्टेशन में दो ट्रेनों की टक्कर! बोगियां पटरी से उतरीं

पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसा: बाकुंडा स्टेशन में दो ट्रेनों की टक्कर! बोगियां पटरी से उतरीं
x
Two trains collided at Onda station West Bengal: पश्चिम बंगाल के बाकुंडा में भीषण ट्रेन हादसा

पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसा: रविवार 25 जून के तड़के पश्चिम बंगाल के बाकुंडा में बड़ा रेल हादसा घटित हुआ. दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. कई बोगियां पटरी ने नीचे उतर गईं. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. यह हादसा सुबह करीब ४ बजे घटित हुआ. Onda Station में दो ट्रेने आपस में टकरा गईं. यह टक्कर इतनी भयानक रही कि ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए. कहा जा रहा है कि टक्कर के वक़्त एक ट्रेन फुल स्पीड में थी.

ओंडा स्टेशन में टकराई दो ट्रेनों की हालत पूरी तरह से खस्ताहाल हो गई. 12 बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं. बताया गया है कि एक मालगाड़ी के लोको पायलट को काफी गंभीर चोटें आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. क्योंकी टक्कर मालगाड़ियों के बीच हुई है इसी लिए इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है वरना इस रेल हादसे के हालत वैसे ही थे जैसे ओडिशा ट्रेन हादसे के थे.

बंगाल के ओंडा स्टेशन मालगाड़ी की टक्कर

रेलवे अधिकारीयों ने बताया कि दोनों मालगाड़ियां खली थीं. हादसे का कारण क्या रहा, यह फ़िलहाल मालूम नहीं है लेकिन इस घटना का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद रेलवे अब ट्रैक को खाली करने की कोशिश में जुट गया है. ताकि अन्य ट्रेनें इस ट्रैक से गुजर सकें।

Next Story