पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसा: बाकुंडा स्टेशन में दो ट्रेनों की टक्कर! बोगियां पटरी से उतरीं
पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसा: रविवार 25 जून के तड़के पश्चिम बंगाल के बाकुंडा में बड़ा रेल हादसा घटित हुआ. दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. कई बोगियां पटरी ने नीचे उतर गईं. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. यह हादसा सुबह करीब ४ बजे घटित हुआ. Onda Station में दो ट्रेने आपस में टकरा गईं. यह टक्कर इतनी भयानक रही कि ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए. कहा जा रहा है कि टक्कर के वक़्त एक ट्रेन फुल स्पीड में थी.
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से मारी टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे। यह हादसा रविवार तड़के करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ। घटना में एक मालगाड़ी के चालक को चोटें आईं हैं। pic.twitter.com/IKFK3NA4qp
— Seema Sharma (@SeemaSharma0321) June 25, 2023
ओंडा स्टेशन में टकराई दो ट्रेनों की हालत पूरी तरह से खस्ताहाल हो गई. 12 बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं. बताया गया है कि एक मालगाड़ी के लोको पायलट को काफी गंभीर चोटें आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. क्योंकी टक्कर मालगाड़ियों के बीच हुई है इसी लिए इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है वरना इस रेल हादसे के हालत वैसे ही थे जैसे ओडिशा ट्रेन हादसे के थे.
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियों की टक्कर में 12 बोगियां बेपटरी, यातायात ठप#WestBengal #TrainAccident #IndianRailways pic.twitter.com/y87PKCKbBP
— Ishu Baria 🕊🇮🇳 (@ishubaria) June 25, 2023
बंगाल के ओंडा स्टेशन मालगाड़ी की टक्कर
रेलवे अधिकारीयों ने बताया कि दोनों मालगाड़ियां खली थीं. हादसे का कारण क्या रहा, यह फ़िलहाल मालूम नहीं है लेकिन इस घटना का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद रेलवे अब ट्रैक को खाली करने की कोशिश में जुट गया है. ताकि अन्य ट्रेनें इस ट्रैक से गुजर सकें।