VIDEO: उत्तराखंड में फिर मौसम बना आफत, धसी रेलवे पटरियां, मलबे में तब्दील हुए कई घर
Uttarakhand Heavy Rain: राज्य में हो रही भारी बारिश के चलते यहां की स्थितियां बिगड़ती जा रही हैं। आफत की इस बारिश से जहां रेल सेवा को प्रभावित कर दिया है वही कई घर मलवे में तब्दील हो गए है। बताया जा रहा है कि अब तक 26 लोगो की मौत हो गई है। तो वही जमींदोज हुए घरों के मलबे में कई लोग दबें हुए है।
नैनीताल का टूटा संपर्क
Railway line connecting Kathgodam in #Nainital pic.twitter.com/Wb5f7gwqXB
— Pyara Uttarakhand (@PyaraUKofficial) October 19, 2021
उत्तराखंड में मौसम के चलते आई तबाही से नैनीताल का संपर्क बाकी राज्य से टूट गया है। यहां की कई सड़कें भूस्खलन के चलते ब्लॉक हो गई हैं। वहीं भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में काठगोदाम रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली रेलवे लाइन बह गई। जिसके बाद रेल यातायात पर प्रभाव पड़ा है तो वही आवागमन भी बंद हो गया है।
दो दिन में 26 मौत
#WATCH | Uttarakhand: Nainital Lake overflows and floods the streets in Nainital & enters building and houses here. The region is receiving incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/G2TLfNqo21
— ANI (@ANI) October 19, 2021
राज्य में मौसमी कहर से दो दिन के अंदर 24 मौत हुई हैं, हांलाकि यह सख्या अभी बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि अभी भी लोग मलबे में न सिर्फ दबे हो सकते है बल्कि मौसम के कहर का शिकार भी बताए जा रहे है। राज्य के अंदर पिछले 24 घंटे में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। सोमवार को बारिश के चलते पौड़ी और चंपावत में 5 मौतें हुई थीं। इसमें नेपाल के तीन मजदूर भी शामिल थे। मंगलवार को अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में 11 लोगों की जान गई है।
अर्मी के जवान कर रहे रेस्क्यू
उत्तराखंड के नैनीताल में पानी के तेज बहाव के बीच सुरक्षाबल के जवान रेस्क्यू कर रहे है। सैनिकों ने ह्यूमन चेन बनाकर एक दुकान से लोगों को बाहर निकाला। इसी तरह हल्द्वानी में गौला नदी पर बना पुल बारिश के चलते दरक गया। पुल के बीचोंबीच गड्ढा बन गया। पुल के एक छोर पर खड़े लोगों ने दूसरे छोर से आ रहे बाइक सवार को इशारा करके उसकी जान बचाई।
बांध के खोले गए गेट
Uttarakhand Rains: Swollen Gaula River in Haldwani swept away a part of bridge located on Sitarganj road.
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) October 19, 2021
In Visual | Locals present at the bridge shout to alert a motorcycle rider who was coming towards their side by crossing the bridge that was getting washed away. pic.twitter.com/t8d61qUtKz
लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड के बांध लबालब हो गए है। वहीं ऊधम सिंह नगर में नानक सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए। नैनीताल में नैनी झील के पास माल रोड और नंदा देवी मंदिर में पानी भर गया है, जबकि यहां एक होस्टल बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है।
मौसम में फसें श्रद्धालु
Incredible work by our forces 🙏🏻 🇮🇳
— Poulomi Saha (@PoulomiMSaha) October 19, 2021
This is Nainital.
Prayers for everyone in #Uttarakhand 🙏🏻pic.twitter.com/v3XRPOEu5W
मौसम के चलते केदारनाथ आदि की यात्रा करने पहुचे श्रद्धालु भी वहां फस गए है। स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स राज्य में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। टीम ने बीती रात राज्य में अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन करके 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया। इनमें केदारनाथ मंदिर से लौट रहे श्रद्धालु भी शामिल है। टीम ने उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को केदारनाथ से लौट रहे 22 श्रद्धालुओं को बचाया है।
सीएम ने किया हवाई दौरा
I am visiting the rain-affected areas. Govt putting in all efforts to rescue locals, tourists. PM also extended help, got 3 Air Force helicopters. Weather department has predicted that situation will be better by evening: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami during an aerial survey pic.twitter.com/sTwPqoEAWz
— ANI (@ANI) October 19, 2021
राज्य में आई आपदा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई दौरा किया है। उन्होने कहां कि इस आपदा से लोगो को बचाने के लिए सरकार हर संभव मदद पहुचाएगी।