क्या सिद्धू मूसे वाला खालिस्तान समर्थक थे? हत्या के बाद इंटेरेंट में भसड़ ममच गई है
Was Sidhu Moose Wala A Khalistani: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद भारत सहित दुनिया भर में छाए उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है, एक तरफ मूसे वाला के फैंस उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं तो वहीं इंटरनेट में ऐसे लोग हैं जो सिद्धू मूसे वाला को खालिस्तानी और खालिस्तानी सपोर्टर बता रहे हैं. क्या सच में सिद्धू मूसे वाला खालिस्तानी थे, क्या सिद्धू मूसे वाला खालिस्तान समर्थक थे? अब यह जानना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि मूसे वाला के फैंस और उनके उन्हें खालिस्तानी कहने वाले लोगों के बीच इंटरनेट में भसड़ मच गई है.
बता दें की सिद्धू मूसे वाला की लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने मिलकर हत्या करवाई है, दोनों गैंग ने खुद सोशल मिडिया में अपना जुर्म कबूल किया है, इन दोनों गंस्टर्स का कहना है कि सिद्धू मूसे वाला अकाली दल के नेता और पंजाब के जाने वाले सिंगर विक्की मिददुखेड़ा हत्याकांड में शामिल थे और उन्होंने मूसेवाला की हत्या कर विक्की मिददुखेड़ा हत्याकांड बदला लिया है....मूसे वाला की हत्या क्यों हुई, उनका विक्की मिददुखेड़ा हत्याकांड में क्या रोल था सब कुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें
क्या सिद्धू मूसे वाला खालिस्तानी सपोर्टर थे
Sidhu Moose Wala Supports Jarnail Singh Bhindranwale: सिद्धू मूसे वाला का नाम खालिस्तानी सपोर्टर में तब गिना जाने लगा था जब उन्होंने अपने एक गाने में खालिस्तानी अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरांवाले (Khalistani separatist Jarnail Singh Bhindranwale) का जिक्र करते हुए उसे सपोर्ट किया था. मूसे वाला ने अपने गाने Punjab My Motherland में Jarnail Singh Bhindranwale का नाम लेते हुए लिखा था
"Keh Keh K Badle Lainda, Mainu Punjab Kehande aa
Delhi Vee Nap Lainda, Mainu Punjab Kehande aa"
इस गाने में सिद्धू ने खालिस्तानी अलगाववादी नेता Jarnail Singh Bhindranwale की फुटेज दिखाई थी.
Sidhu Moose Wala Khalistani Supporter song
इस गाने में मूसेवाला ने खालिस्तानी नेता को एक शक्तिशाली शख्सियत और पंजाब के रक्षक के रूप में दिखाई थी. तभी से मूसे वाला को खालिस्तानी समर्थक कहा जाने लगा लगा था.
कौन था Jarnail Singh Bhindranwale पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें