राष्ट्रीय

क्या आसाराम बापू को झूठे रेप केस में फंसाया गया? कपिल सिब्बल ने Section 120B को लेकर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया!

क्या आसाराम बापू को झूठे रेप केस में फंसाया गया? कपिल सिब्बल ने Section 120B को लेकर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया!
x
Asaram Bapu Kapil Sibal Section 120B: सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे आसाराम बापू और उनपर लगे Section 120B को लेकर बात कर रहे हैं

Section 120B Asaram Bapu Kapil Sibal: आशाराम बाबू को रेप के झूठे केस में फंसाया गया था, उनपर फर्जी Section 120B लगाकर बिना किसी जुर्म के इतने सालों तक जेल में रखा गया और आशाराम बाबू को जेल में इतने साल रहने पर भी एक भी बार बेल नहीं मिली। Asaram Bapu को लेकर सोशल मीडिया में ऐसी ही पोस्ट शेयर की जा रही है और इन पोस्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमे वे आसाराम बापू और उनपर लगे Section 120B के बारे में बात कर रहे हैं.

Kapil Sibal On Asaram Bapu Section 120B

सोशल मीडिया में कपिल सिब्बल का आसाराम बापू और सेक्शन 120B वाला वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में #JusticeForAsaramBapuJi, #HistoryRepeated #MisuseOfLaw #ReleaseAsaram जैसे हैशटैग ट्रेंड होने लगे हैं. लोगों का कहना है कि जब किसी निर्दोष को तामउम्र जेल में रखना होता है तो उनपर Section 120B लगा दिया जाता है. आसाराम बापू के साथ भी यही किया गया है.

गौरतलब है कि आसाराम बापू पर रेप का आरोप है वह पिछले 9 साल से जेल में हैं. दावा किया जा रहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से जुड़े कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. सभी सबूत उनकी बेगुनाही साबित करते हैं. फिर भी Section 120B लगाकर उन्हें जेल में रखा गया है.

सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि आसाराम बापू के खिलाफ रेप की FIR में कुछ भी नहीं है. जब पुलिस ने आरोप लगाने वाली लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा था तो उसके शरीर में खरोच का एक निशान भी नहीं मिला था. उससे रेप का सवाल ही नहीं उठता।

सेक्शन 120B क्या है

What Is Section 120B In Hindi: यह ऐसा सेक्शन है जहां आरोपी के खिलाफ कोई भी सबूत न हो फिर भी उसे जेल में रखा जा सकता है. सामने वाला अपना आरोप भले न सिद्ध कर पाए लेकिन आरोपी को अपने बेगुनाही के सबूत देने पड़ते हैं. जांच के नाम पर Section 120B लगाकर किसी भी बेगुनाह को जीवन पर्यन्त जेल में रखा जा सकता है.

काबिल सिब्बल ने सेक्शन 120B को लेकर क्या कहा?

Kapil Sibal Section 120B Video: कपिल सिब्बल कहते है कि मुझे सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हुए 50 साल हो गए. और मुझे ऐसा लगता है कि इस संस्था से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने बिना नाम लिए आसाराम बाबू के रेप केस का जिक्र करते हुए Section 120B को बंद करने की बात कही जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.



Next Story