राष्ट्रीय

Seema Deo Death: दिग्गज एक्ट्रेस सीमा देव का निधन, आनंद जैसी सुपरहिट फिल्मो में किया था काम

Seema Deo Death
x
बॉलीवुड इंडस्ट्री से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव का 24 अगस्त को निधन हो गया। वह 83 वर्ष की थीं।

Actress Seema Deo Death News In Hindi: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव का 24 अगस्त को निधन हो गया। वह 83 वर्ष की थीं। सीमा को आनंद, कोशिश और कोरा कागज़ जैसी फिल्मों में देखा गया था। उनके बेटे फिल्म निर्माता अभिनय देव ने Indianexpress के साथ उनके निधन की खबर साझा की है। उन्होंने कहा कि सीमा देव का अंतिम संस्कार गुरुवार को ही मुंबई में होगा।

बता दें कि सीमा कई हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने पूरे करियर में 80 से अधिक फिल्मों में काम किया। अपने जवाने में सीमा काफी फेमस एक्ट्रेस रही हैं। जिनके अदाकारी के चर्चे अब भी होते हैं।

Next Story