Vegetables Price Hike: सब्जियों को लेकर बड़ा ऐलान, जारी हुआ नया दाम
Vegetables Price Hike: रूस-यूक्रेन वार के बीच पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में तेजी आई है. वही अब सब्जियों को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. जानकारी के मुताबिक आम आदमी के जेब में अब महंगाई ने जेब ढीली कर रखी है. बता दे की सब्जियों के दाम में काफी बढ़ोत्तरी आई है. गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इस समय घर में सब्जियों के मांग तेजी से रहती है. ऐसे में सब्जियों के बढ़ते दामों ने आम आदमी को काफी परेशान कर दिया है.
हरी सब्जियो के बढे दाम
बता दे की सब्जी मंडी के दाम दोगुने कर दिए गए है. दिल्ली में पालक की कीमत 40 रुपये प्रति किलो से अधिक है. वहीं भिंडी, परवल, लौकी और भिंडी के दाम बेतहाशा बढ़े हैं. वहीं गर्मियों में अगर शिकंजी पीने का शौक रखते हैं तो बता दें कि कई जगह सिर्फ एक नींबू 10 रुपये में मिल रहा है. ये है सब्जी का रेट..
सब्जी- पहले-अब (प्रति किलो रेट)
नींबू, 200-250
भिंडी, 100-120
परवल, 120-130
बंद गोभी, 40-60
लौकी, 50-60
अदरक, 60-70
गाजर, 40-50
शिमला मिर्च, 70-90
प्याज, 25-30