राष्ट्रीय

SSC CHSL Vacancy: एसएससी सीएचएसएल में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Sanjay Patel
8 Dec 2022 12:00 PM IST
Updated: 2022-12-08 06:31:32
SSC CHSL Vacancy: एसएससी सीएचएसएल में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
x
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल के लिए वैकेंसी निकाली है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए 4500 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल के लिए वैकेंसी निकाली है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए 4500 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी निर्धारित की गई है। यदि आप भी हायर सेकेण्ड्री कक्षा उत्तीर्ण हैं तो इसके लिए पात्र हैं।

एसएससी सीएचएसएल के रिक्त पद

नोटिफिकेशन के अनुसार जिन एसएससी सीएचएसएल में जिन पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। उनमें लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन के बाद एसएससी सीएचएसएल की टियर-1 परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होगी। परीक्षा फरवरी या मार्च माह में आयोजित की जाएगी। जबकि सीएचएसएल टियर-1 में जो अभ्यर्थी क्वालिफाई करेंगे उनके लिए पुनः टियर-2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

एसएससी सीएचएसएल वैकेंसी योग्यता

एसएससी सीएचएसएल पदों के लिए जो योग्यता निर्धारित की गई है उसमें लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को यह परीक्षा 4 जनवरी 2023 से पहले पास होना चाहिए। जबकि आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 साल निर्धारित की गई है।

एसएससी सीएचएसएल सैलरी

उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ 100 रुपए फीस जमा करनी होगी। अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन होने के बाद लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट को पे लेवल-2 के अनुसार 19,900-63,200 रुपए, डाटा एंट्री ऑपरेटर को पे लेवल-4 की सैलरी 25,500-81,100 रुपए और लेवल-5 के अनुसार 29,200-92,300 रुपए जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए को पे लेवल-4 के अनुसार 25,500-81,100 रुपए सैलरी देय होगी।

Next Story