आईआईटी कानपुर में निकली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। ग्रुप ए, बी एवं सी के लिए निकाली गई भर्ती में अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। पदों की कुल संख्या 131 है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
आईआईटी वैकेंसी डिटेल्स
आईआईटी में जिन पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। उसमें असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ग्रुप ए के 4 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 4, मेडिकल ऑफिसर ग्रुप ए 3, जूनियर इंजीनियर ग्रुप बी 10, जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट 4, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर ग्रुप बी के 2, स्टाफ नर्स ग्रुप बी 4 और जूनियर टेक्नीशियन ग्रुप सी के 100 पद शामिल हैं।
आईआईटी कानपुर वैकेंसी के लिए योग्यता
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर में निकाली गई वैकेंसियों के लिए अभ्यर्थियों को हायर सेकेण्ड्री कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही ग्रेजुएट व इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है। जबकि अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन होने के बाद 21 हजार रुपए से लेकर 1.7 लाख रुपए तक देय होगी।
आईआईटी वैकेंसी चयन प्रक्रिया
आईआईटी के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके साथ ही इंटरव्यू भी लिया जाएगा। अभ्यर्थी आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप ए के पदों के आवेदन के दौरान सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को एक हजार रुपए फीस जमा करनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के यह शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं ग्रुप बी और सी के लिए आवेदन करने पर जनरल व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपए फीस चुकानी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए यह निःशुल्क रहेगा यानी इन अभ्यर्थियों से कोई फीस नहीं देनी होगी। 9 जनवरी तक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।