Uttarakhand में भारी बारिश का तांडव, 11 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी को लेकर UPDATE
Uttarakhand Heavy Rainfall Alert, School Holiday Update For 11 August: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। लागातार हो रही भारु बारिश से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है।
बता दें की मैदानी इलाकों में बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या हुई है, वहीं पर्वतीय अंचलों में भूस्खलन के कारण आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियां और गाढ़-गदेरे ऊफान पर हैं। पौड़ी जिले के कोटद्वार में दुग्गड़ा के पास भारी भूस्खलन के चलते आज भी आवाजाही बाधित हैै। इस मार्ग को खोलने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
यहां भारी बारिश के आसार
विभाग के अनुसार राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र / अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के हरिद्वार, बागेश्वर तथा उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा | उत्तराखंड राज्य में कहीं - कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र / अति तीव्र दौर होने की संभावना है ।
क्या कल भी बंद रहेंगे स्कूल?
प्रदेश में भारी बारिश के चलते बुधवार को कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था। मौसम की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर में भारी बारिश के चलते जिले की संवेदनशील तहसीलों सितारगंज, उप तहसील नानकमत्ता और खटीमा के समस्त विद्यालयों में 10 और 11 अगस्त को तीनों तहसीलों के समस्त सरकारी, निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।