राजस्थान की दो एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, जानें
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20823, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.09.23 से आगामी आदेशों तक नराज मार्थापुर स्टेशन पर 00.53 बजे आगमन एवं 00.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02.09.23 से आगामी आदेशों तक नराज मार्थापुर स्टेशन पर 11.55 बजे आगमन एवं 11.57 बजे प्रस्थान करेगी।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोलकाता-उदयपुर सिटी -कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12315/12316, कोलकाता-उदयपुर सिटी -कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस रेलसेवा में कोलकाता से दिनांक 28.12.23 से तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 01.01.24 से 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहा है। इस परिवर्तन के पष्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।