महाकौशल को माया नगरी मुंबई से जोड़ने वाली इस Express Train को लेकर आई UPDATE, Jabalpur-Bhopal समेत इन 6 जिलों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
Jabalpur Mumbai Express Train News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बता दें की रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच स्थाई / अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Jabalpur-Bandra Terminus-Jabalpur Weekly Special Train) में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
इस कोच के लगने से पमरे के जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल एवं संत हिरदाराम नगर के यात्रियों को भी वातानुकूलित श्रेणियों की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी।
गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक शुक्रवार को अपने प्रस्थान स्टेशन जबलपुर से दिनांक 24.02.2023 से तथ गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में प्रत्येक शनिवार को अपने प्रस्थान स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 25.02.2023 से 01 यातानुकूलित प्रथम श्रेणी 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन कोच स्थाई रूप से लगाए जाएंगे।
इन यातानुकूलित श्रेणियों के तीन कोच बढ़ जाने से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18 सीट, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 46 सीट एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 64 सीट सहित कुल 128 सीट / बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी।
कोच कंपोजीशन
वातानुकूलित श्रेणियों के तीन कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 11 शयनयान श्रेणी 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरटी सहित 24 कोचों के साथ चलेगी।