Delhi, Rajasthan, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh सहित कई राज्य होंगे Unlock, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब देश में अनलॉक (Unlock) की शुरुआत होने वाली है। दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश (Delhi, Rajasthan, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh) में लॉकडाउन खत्म करने की कवायद शुरू की जा रही है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है। अब सोमवार सुबह 5 बजे से राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन खुलना शुरू होगा। इसके बाद 1 जून से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में अनलॉक की शुरुआत होगी।
बता दे की ज्यादातर राज्य धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। पहले फेज में किराना, फल और सब्जी जैसे जरूरी सामानों की दुकानों को खोला जा सकता है। राजस्थान सरकार ने 1 जून से अनलॉक की शुरुआत करने की योजना बनाई है। इसे मिनी अनलॉक नाम दिया गया है। इसमें बहुत ज्यादा छूट नहीं मिलने वाली है।
अनलॉक के पहले फेज में किराना और खाद्य साामग्री, दूध, डेयरी जैसी दुकानों के खुलने का समय बढऩा तय है। अभी किराना दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 से 11 है, जिसे शाम 5 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर सहित कई जिलों में अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है। यहां 41 दिन के लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने लगे हैं।
नई गाइडलाइन के मुताबिक, रायपुर में सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम, शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब और शराब की दुकानें शाम 6.00 बजे तक खुल रही हैं। हालांकि, रविवार को टोटल लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में एक जून से फेज वाइज लॉकडाउन खोला जा सकता है। कई गतिविधियों में छूट मिलेगी, लेकिन वीकेंड और नाइट कर्यू आगे भी जारी रह सकता है। सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है। इससे कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी होने की आशंका है। 23 करोड़ की आबादी वाले यूपी में कोरोना केस में 82 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है।