Union Budget 2023-24: यूनियन बजट 2023-24 में महंगाई, बेरोजगारी, इकोनॉमी, खेती, शिक्षा, व्यापार में क्या बदला, क्या नया हुआ? सब कुछ जानें
Union Budget 2023 Live Update
What's In Union Budget 2023: देश की केंद्रीय वित्त्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सदन में देश का 75वां और अपने कार्यकाल का 5वां यूनियन बजट (Union Budget 2023) पेश कर रही हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा- यह अमृतकाल का पहला बजट है, जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर पड़ा है। हम ऐसा भारत चाहते हैं, जहां महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति समेत सभी को जगह मिले।
Union Budget Live
Live: Union Budget 2023. #AmritKaalBudget https://t.co/63aeDArl2t
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2023
वित्त मंत्री ने यूनियन बजट पढ़ने से पहले बजट के सप्तऋषि (Saptarishi Of Budget) यानी बजट के 7 आधार बताए। वित्त मंत्री ने कहा
1. समावेशी विकास,
2. वंचितों को वरीयता,
3. बुनियादी ढांचे और निवेश,
4. क्षमता विस्तार
5. हरित विकास,
6. युवा शक्ति,
7. वित्तीय क्षेत्र।
Union Budget Live Updates
- कृषि से जुड़े Startups को सरकार प्राथमिकता देगी, युवाओं के कृषि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर फण्ड की स्थापना होगी
- अगले तीन साल तक 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग में मदद की जाएगी। इसके लिए 10 हज़ार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर बनाए जाएंगे
- पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज- पारम्परिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज शुरू किया जाएगा। को इन्हे MSME के साथ जोड़कर अपने उत्पादों की क्वालिटी सुधारने, प्रोडक्शन बढ़ाने और मार्केट तक पहुंचाने में मदद करेगा
- पीएम आवास योजना- PM आवास योजना में 66% बढ़त हुई है. अब यह सेक्टर 69 करोड़ रुपए का हो गया है.
- रेलवे का बजट बढ़ाकर 2.40 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है, निवेश खर्च को 33% बढाकर 10 लाख करोड़ किया गया है
- 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
- रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलीपैड, वाटर एरो ड्रोन, एडवांस लैंडिंग ग्राउंड्स का विकास किया जाएगा
- बुजुर्गों के लिए बचत सीमा 30 लाख रुपए कर दी गई है
- सिगरेट उत्पादों पर 16% टैक्स की वृद्धि
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का चौथा फेज लॉन्च किया जाएगा।
- मैन्युअल स्केवेंजिंग- अब नालों की सफाई मानवों द्वारा नहीं, मशीनों द्वारा होगा
- कोरोना प्रभावित MSME की 95% पूंजी लौटाई जाएगी
यूनियन बजट 2023-23
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एक साल आगे बढ़ी
वित्त मंत्री ने कहा- कोरोना महामारी में हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई गरीब भूखा न सोए. हमने 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। हमनें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है.
प्रतिव्यक्ति आय दोगुना हुई
Union Budget Per Capita Income: वित्त मंत्री ने कहा- 2014 से ही सरकार लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने और क्वालिटी ऑफ़ लाइफ देने के प्रयास में रही है. प्रति व्यक्ति आए 1.97 लाख यानी दो गुने से अधिक हो गई है. दुनिया भारत को चमकदार सितारे की तरह देख रही है. ग्लोबल स्लोडाउन के चलते हमारी विकास दर 7% रही. जो बाकी देशों की तुलना में सबसे मजबूत है
डिजिटल लाइब्रेरी
Eklavya Schools & Digital Library: बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा, अगले 3 वर्षों में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हज़ार 800 शिक्षक और स्टाफ नियुक्त होंगे
राहत और सुधार
कोरोना से प्रभावित छोटे और माध्यम उद्योगों को राहत दी जाएगी, विवादों के निपटारों के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी
व्यवसायों के लिए PAN नंबर का इस्तेमाल सभी डिजिटल सिस्टम्स के लिए पर्याप्त होगा।
PMPBTG मिशन
पोचले आदिवासी समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधर के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा। जिसमे PBTG बस्तियों में बुनियादी सुविधाएं दी जाएगीं इसके लिए 15 हाज़र करोड़ के बजट का प्रावधान है
MSME क्रेडिट गारंटी
MSME को 9 हजार करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी। इससे उन्हें दो लाख करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा कोलेटरल फ्री क्रेडिट मिल सकेगा। यह स्कीम 1 अप्रैल 2023 से ही लागू होगी।
रोजगार
स्टार्टअप्स और शिक्षण संस्थानों के इनोवेशन और रिसर्च को सामने लाने के लिए नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी (National Data Governance Policy) जाएगी।
स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर
युवा इंटरनेशनल लिए तैयार रहें इसी लिए अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे।
5G App Development Lab
5G सर्विस पर चलने वाले App डेवलप करने वाले इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब बनाई जाएगीं। इन लैब के जरिये नए रोजगार अवसर, बिज़नेस मॉडल की संभानाएं बढ़ेगीं। इन लैब में क्लासरूम, प्रिसाइजन फार्मिंग, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर जैसे फील्ड्स के लिए ऐप्स तैयार होंगे।
नया टैक्स स्लैब यूनियन बजट
Union Budget 2023 New Income Tax Slab: 7 लाख की कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा, यह छूट सीमा पहले 5 लाख रुपए थी. इसी चीज़ का जनता इंतज़ार कर रही थी. जिसे सरकार ने सुन लिया है. इनकम टैक्स की स्लैब भी घटा दी गई हैं। इन्हें अब 6 से 5 कर दिया गया है।
6-9 लाख की कमाई में 10% इनकम टैक्स देना होगा
15.5 लाख से अधिक वेतन भोगियों को 52500 रुपए का लाभ दिया जाएगा
नई कर व्यवस्था
New Tax Rate Union Budget 2023: 2.5 लाख से कम कमाई वालों पर प्रोफेशनल इनकम टैक्स नहीं लगाया जाएगा
2.5 से 5 लाख की कमाई वालों को 5% टैक्स देना होगा
The New Income Tax Rates are -
— MyGovIndia (@mygovindia) February 1, 2023
Rs 0-3 Lakhs - Nil
Rs 3-6 Lakhs - 5%
Rs 6-9 Lakhs - 10%
Rs 9-12 Lakhs - 15%
Rs 12-15 Lakhs - 20%
Above Rs 15 Lakhs - 30%
: @nsitharaman #Budget2023
ये न्यूज़ लगातार अपडेट हो रही है, बने रहिये