राष्ट्रीय

इस योजना के तहत राज्य सरकार आपको देगी 1 लाख रूपए, जानिए!

Now unemployment allowance will be available on job loss, take advantage of the scheme like this
x
Ladli Yojana के तहत सरकार बेटियों को दे रही 5000 से लेकर 11,000 तक की आर्थिक मदद.

हमारे देश में आज भी महिलाओ महिलाओ और बेटियों के साथ जुर्म हो रहे है. आज भी कई महिलाये घरेलू अत्याचार का शिकार हो रही है. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, तस्करी और घरेलू हिंसा अभी भी जारी है. वैसे केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा महिलाओ और बेटियों के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है. जिससे उन्हें किसी पर डिपेंड न होना पड़े. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही योजनाओ के बारे में बताते है.

आज हम आपको लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Yojana) के बारे में कुछ चीज़े बताने जा रहे है. जिसे दिल्ली सरकार सहित कई राज्यों की सरकारो ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बेटियां और उनके माता-पिता को लाभ दिलाना है. इस योजना में बच्ची के जन्म में 11000 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है. और बेटियों के बड़े हो जाने तक इस का लाभ दिया जाता है.

ऐसे उठा सकते है लाभ

इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली सरकार के बारे में बताने जा रहे है. यदि आपका जन्म दिल्ली के अस्पताल में हुआ है तो आपको तुरंत 11,000 रुपये दिया जायेगा.

खाते में भेजी जाएगी राशि

इस योजना का उद्देश्य ये की जब आपकी बेटी का जन्म होता है तो इस राशि को सरकार इकठ्ठा करती रहती है और जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है तो उसे ये राशि उसके खाते में भेज दी जाती है. बता दे की बेटी अलावा ये राशि को परिवार का कोई सदस्य नहीं निकाल सकता है.

बच्चियों की पढ़ाई के दौरान ऐसे मिलती है आर्थिक मदद

कक्षा 1 एडमिशन -5000 रुपये

कक्षा 6 एडमिशन- 5000 रुपये

कक्षा 9 एडमिशन- 5000 रुपये

कक्षा 10 एडमिशन- 50,00 रुपये

कक्षा 12 एडमिशन- 5000 रुपये

Next Story