UIDAI ने दी Aadhar Card से जुड़ी बड़ी अपडेट, होने जा रहा यह बड़ा बदलाव!
नई दिल्ली। Aadhar Card यूजर के लिए बड़ी खबर हैं। अगर आप अपने आधार कार्ड में बदलाव करने की सोच रहे हैं। तो इसमें अब पिता अथवा पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान सामने नहीं आएगी। यानी कि अब आधार कार्ड में पिता अथवा पति का नाम अनिवार्य नहीं रह गया है। यह सिर्फ आपकी पहचान का विशिष्ट रह गया है। तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट।
दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2018 में आधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एक विस्तृत फैसला आया। जिसमें लोगों की निजता की बात की गई। उसके बाद से ही आधार कार्ड में रिश्तों की जानकारी नहीं दी जा रही है। हालांकि आधार कार्ड में यह बदलाव कब से किया गया। फिलहाल इसकी जानकारी UIDAI की ओर से नहीं दी गई।
Aadhar Card में बदलाव के लिए अधिकृत आईटी मंत्रालय के अधीनस्थ काम करने वाले कामन सर्विस सेंटर के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी का कहना है कि अब आधार कार्ड में पिता, पुत्र, पुत्री की जगह केयर आफ प्रिंट किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि अगर कोई नए नियम के तहत केयर आफ में किसी का नाम देना भी चाहे तो नहीं दे सकता है। अब से सिर्फ नाम एवं एड्रेस देकर आधार कार्ड को बनवाया जा सकता है। अब आधार में रिश्ते तय नहीं हो सकते हैं।
व्यक्ति विशेष की पहचान बना आधार
बता दें कि Aadhar Card में 12 अंकों के यूनिक नंबर प्रोवाइड कराए जाते हैं। जो व्यक्ति विशेष के फिंगर प्रिंट और आंख से जुड़ा है। अगर किसी परिस्थितिवश कोई भी अपना आधार कार्ड बनवाने के बाद नाम में परिवर्तन कर देता हैं तो इस स्थिति में उसकी पहचान उस यूनिक नंबर से की जाएगी। जो पूरी तरह से व्यक्ति विशेष का पहचान पत्र है।
बेसहारों को नहीं होगी दिक्कत
Aadhar Card में इस बड़े अपडेट के आ जाने के बाद से जानकारों का मानना है कि अब वे लोग भी आसानी इस कार्ड को बनवा सकेंगे, जो बेसहारा हैं। अथवा जिनका इस दुनिया में कोई नहीं हैं। वह भी इस कार्ड के जरिए अपनी खुद की एक पहचान बना सकेंगे।