राष्ट्रीय

UGC New Rules 2022: छात्रों के लिए जरूरी खबर, यूजीसी ने किया नियमो में बदलाव, फटाफट से जानें नए दिशानिर्देश

UGC New Rules 2022
x
दिल्ली- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानां में छात्राओं और महिला कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नवीन दिशा निर्देश जारी किया है।

UGC New Rules: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानां में छात्राओं और महिला कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नवीन दिशा निर्देश जारी किया है। इस संबंध में यूजीसी द्वारा देश के समस्त महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों को पत्र भेज कर निर्देशों का पालन करने की बात कही है। इस संबंध में आगामी 16 नवंबर तक सुझाव भी मांगे है।

यूजीसी ने जो नवीन दिशा निर्देश जारी किया है उसके अनुसार उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमीशन के समय छात्राओं को पुस्तिका दी जाय। जिसमें व्यवहार और आचरण को लेकर नियम और जानकारी जानकारी दी गई हो। इसके साथ ही छात्राओं की मानोवैज्ञानिक एवं भावनात्मक चिंताओं को ध्यान में रखते हुए परिसर में काउंसलिंग सेवा भी शुरू करने की बात यूजीसी ने कही है।

स्वच्छता और साफ-सफाई का रखे ध्यान

महिलाओं के लिए स्वच्छता एवं साफ-सफाई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिसर को बेहतर बनाने की बात कही है। सुरक्षित परिवहन, कालेज आने वाले रास्तों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था एवं फीडर बसों की सुविधा के साथ ही सुरक्षा गार्ड की तैनाती पर जोर दिया गया है। संस्थान के परिसरों में सड़कों, पुस्तकालयों, गलियारा, खेल के मैदान, पार्क, प्रयोगशालाओं, पार्किंग सहित अन्य स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है।

गठित हो आंतरिक शिकायत समिति

यूजीसी ने महाविद्यालयां और विवि को भेजे पत्र में कहा है कि महिला कर्मियों या छात्राओं को सही माहौल देने के लिए आंतरिक शिकायत समिति गठित करने का निर्देश दिया है। यह समिति शिकायत निस्तारण एवं रोकथाम के लिए काम करेगी। छात्राओं और महिला कर्मचारियों से जुड़ी यौन उत्पीड़न की सभी शिकायतों पर विचार कर समस्या का समाधान करेगी।

वर्जन

महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है। विवि और महाविद्यालयां को पत्र भेज कर इस संबंध में निर्देशित किया गया है। शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए आंतरिक शिकायत समिति भी गठित किए जाने का निर्देश भी दिया गया है।

प्रो. रजनीश जैन, सचिव यूजीसी

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story