UGC NET Result : यूजीसी नेट रिजल्ट 5 नवंबर को होगा जारी, जानें कैसे चेक करें
UGC NET Result : जिन परीक्षार्थियों को यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार था उनके बेसब्री की घड़िया अब समाप्त होने जा रही हैं। यूजीसी नेट रिजल्ट एनटीए 5 नवंबर यानी शनिवार को जारी करने जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि अभ्यर्थी अपना यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं।
एनटीए की वेबसाइट पर जाना होगा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा शनिवार को यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी को एनटीए की वेबसाइट https://nta.ac.in#UGC-NET पर जाना होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को जन्म तिथि व अपने आवेदन संख्या को साथ वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। वहीं इससे संबंधित अन्य जानकारियों के लिए अभ्यर्थी यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। हालांकि रिजल्ट आने की घोषणा तो कर दी गई है किंतु अभी समय का उल्लेख नहीं है जिससे अभ्यर्थियों को स्वयं वेबसाइट पर नजर रखनी होगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूजीसी नेट रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम nta.ac.inपर क्लिक करना होगा। इसके बाद UGC NET Results ऑप्शन पर जाएं। तत्पश्चात अभ्यर्थी को आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि के साथ लॉग इन डिटेल्स को डालें। जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। यह समस्त प्रक्रिया अपनाने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्वीट कर दी जानकारी
यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का रिजल्ट 5 नवंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी की जाएगी। इस संबंध में यूजीसी अध्यक्ष एम कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा शनिवार को यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी किए जाएगा। हालांकि रिजल्ट किस समय जारी होगा। इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है। बताया गया है कि अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर स्वयं नजर बनाकर रखनी होगी जिससे वह नेट में रिजल्ट में परिणाम घोषित होने के साथ ही अपना रिजल्ट ऊपर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त कर सकें।