VIDEO: मुंबई से बेंगलुरु पहुंची उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग
Mumbai-Bengaluru Udyan Express Train Fire News: कर्नाटक के बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह खड़ी उद्यान एक्सप्रेस (Bengaluru Udyan Express Train) के AC कोच डिब्बों में आग लग गई। इसमें कोई भी हताहत की सूचना नहीं मिली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बोगी के अंदर कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। बताया गया की ट्रेन सुबह पौने छह बजे मुंबई से आई थी और बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी थी।
मीडिया से बात करते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने जानकारी दी की सुबह सात बजकर दस मिनट पर बी1 और बी2 बोगी में धुआं देखा गया, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
उन्होंने बताया की दमकल कर्मियों का दल सात बजकर 35 मिनट पर मौके पर पहुंचा और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Udyan Express : संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग। कोई घायल नहीं। सुबह 7.10 बजे B1 और B2 कोच में धुआं निकलने का पता चला और अग्निशमन सेवा कर्मियों की ब्रिगेड सुबह 7.35 बजे पहुंची और आग बुझा दी।
— Raj Express (@RajExpressNews) August 19, 2023
#Bengaluru #Karnataka #udyanExpress #RajExpress pic.twitter.com/fYQQZxAAmC