राष्ट्रीय

Transfer Update: शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत 21 अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

MP Tranfer News
x
Transfer Update: शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत 21 अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट! Major reshuffle in Education Department, 21 officers including Chief Education Officer transferred, see full list

Uttarakhand Education Department Transfer List: एक ही स्थान पर वर्षों से जमे शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरित (officers transferred) कर दिया गया है। स्थानांतरण की कार्यवाही मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में किया गया है। इस फेरबदल में मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, उप खंड शिक्षा अधिकारी डाइट प्राचार्य ऐसे बड़े पदों पर किया गया है। माना जा रहा है कि इस फेरबदल के बाद शिक्षा विभाग (education Department) में काफी कसावट आयेगी। आइये जाने किसका कहां हुआ स्थानांतरण।

जाने किसे मिला कहां का प्रभार

एसपी खाली अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय से अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा निर्देशालय का दायित्व सौंपा गया है। वही सयुंक्त निदेशक अशोक कुमार जकारिया मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ बनाते हुए, उप निदेशक जितेंद्र कुमार सक्सेना प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ से चम्पावत बनाया गया है।

उप निदेशक केके गुप्ता जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी देहरादून से प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार बने तो वहीं उप निदेशक पदमेंद्र सकलानी जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बागेश्वर से उत्तरकाशी बना दिया गया है। साथ ही राजेंद्र सिंह रावत उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय से जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी देहरादून बनया गया है।

सुदर्शन बिष्ट खंड शिक्षा अधिकारी प्रभारी जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी देहरादून से प्रभारी जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी देहरादून बनया गया है। इसी तरह नागेंद्र बर्त्वाल खंड शिक्षा अधिकारी प्रभारी उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को प्रभारी जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बनया गया है। तो वहीं चंदन सिंह बिष्ट खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछना अल्मोड़ा से प्रभारी जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी चम्पावत में हुई तैनाती।

राजवीर सिंह सविता बीईओ ओखलकांडा से प्रभारी जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बागेश्वर बने। इसी तरह हरक राम कोहली बीईओ कनालीछिना पिथौरागढ़ से प्रभारी प्राचार्य डायट डीडीहाट बना दिया गया है। वहीं चित्रानंद काला सयुंक्त निदेशक, प्राचार्य डायट टिहरी से मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी बना दिये गये हैं।

डॉ. शिव पूजन सिंह उप निदेशक एससीईआरटी से जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पौड़ी। इसी तरह गोपाल भारद्वाज उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर से जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी नैनीताल बनया गया है। वहीं अतुल सेमवाल बीईओ थराली चमोली अब प्रभारी जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी चमोली बना दिये गये हैं।

दिनेश चंद्र सती प्रभारी प्राचार्य डायट से प्रभारी जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ बने। इसी तरह हवलदार प्रसाद बीईओ बाजपुर से प्रभारी जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ तो वहीं राजेन्द्र प्रसाद डंडरियाल प्रभारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय से प्रभारी प्राचार्य डायट बनाए गये हैं।

धर्म सिंह प्रभारी प्राचार्य डायट उधमसिंहनगर से प्रभारी उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बने। वही नन्दा चंद्रा उप शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि संबद्ध निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा से उप शिक्षा अधिकारी जखोली रुद्रप्रयाग बने। इसी तरह मुद्रिता पंत प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर संबद्ध निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा से उप शिक्षा अधिकारी बहदराबाद हरिद्वार बनाया गया है।

Next Story