राष्ट्रीय

Transfer Update: 3 जिलों के कलेक्टर और IAS अधिकारियो का तबादला, हटेंगे अभी और डीएम, देखिए लिस्ट

MP Tranfer News
x
Transfer Update: 3 जिलों के कलेक्टर और IAS अधिकारियो का तबादला, हटेंगे अभी और डीएम, देखिए लिस्ट! Collector and IAS officers of 3 districts transferred, now more DMs will move, see list

Transfer Update: उत्तर प्रदेश (up government transfer order) में दोबारा सरकार बनाने वाली योगी सरकार (Yogi government) आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) की बड़ी सर्जरी कर रही है। 2 दिन के अंतराल में योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले (IAS officers transferred) किए हैं। पूर्व में जहां शनिवार की शाम आजमगढ़ समेत तीन जिलाधिकारियों को तथा 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए वहीं तीसरी लिस्ट भी अब जारी कर दी गई है।

IAS Officers Transferred

एक ओर जहां आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। वही एसीएस (ACS) से लेकर प्रमुख सचिव स्तर के कई अफसरों के तबादले होने हैं। वही बताया गया है कि 3 वर्ष से एक ही जगह पर जमे आईएएस अफसरों के विभाग बदले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की इस बयार में कई आईपीएस अफसर भी बदले गए हैं।

Many IAS Will Retire

जानकारी के अनुसार इस महीने कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त (IAS officer retired) होने वाले हैं। जिसमें आलोक सिन्हा कृषि उत्पादन आयुक्त व ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, प्रभात सारंगी स्थानीय आयुक्त उत्तर प्रदेश, मुकुल सिंघल अध्यक्ष राजस्व परिषद और समीम अहमद खान सचिव उच्च शिक्षा का नाम शामिल है।

इनके रिटायर होने पर स्थान की पूर्ति के लिए अभी से लिस्ट तैयार की जा रही है। वहीं जिन अधिकारियों के पास कई विभागों का कार्य है उनके भी विभाग कम किए जा रहे हैं। ऐसे में विभागों की निगरानी और कार्य में कसावट आएगी।

बदले गए 9 जिले के डीएम

राज्य सरकार द्वारा अब तक 9 जिले के डीएम बदल चुकी है। जिसमें लखनऊ, वाराणसी, इटावा और अलीगढ़ के डीएम सचिव पद पर पदोन्नति पा चुके हैं। इसके अलावा अन्य कई जिलों के डीएम को पद से हटाकर अन्य तैनाती दी जाने वाली है। तो वही विकास प्राधिकरण और निगम आयुक्त जैसे पदों पर रहते हुए बेहतर काम करने वाले आईएएस अधिकारियों को अब डीएम के पद से नवाजा जा सकता है।

Next Story