राष्ट्रीय
IAS Transfer List 2023: 9 आईएएस अफसर समेत कई अधिकारियों के तबादले, जारी हुई लिस्ट, जानें आपके जिले में किसे मिली पदस्थापना?
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
2 Jan 2023 7:45 PM IST
x
IAS Transfer List 2023
IAS Transfer List 2023: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अधिकारियों के किए तबादलें
IAS Transfer List 2023: राज्य सरकार लगातार अधिकारियों को नई जगह पर जिम्मेदारी दे रही है। जिसके तहत तबादले किए जा रहे है। उसी क्रम में एक बार फिर हरियाणा शासन-प्रशासन ने राज्य के 9 आईएएस अफसर समेत 10 एचसीएस के तबादलें किए है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
इन्हे दी गई नवीन जिम्मेदारी
- डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक फूलचंद मीणा को गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त और जीएमडीए का ओएसडी नियुक्त किया है।
- रिपुदमन सिंह ढिल्लों को सामाजिक विभाग निदेशक, अनुसूचित जातियों के कल्याण और पिछड़े सचिव के साथ अनुसूचित निगम के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- मुकेश कुमार आहूजा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक और हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक।
- प्रभजोत सिंह को एनएचएम के विशेष सचिव के साथ निदेशक रोजगार और विशेष सचिव रोजगार विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
- राजनारायण कौशिक को यूएचबीवीएन का प्रबंध निदेशक, अमित खत्री को डीएचबीवीएन का प्रबंध निदेशक, यशेंद्र सिंह को परिवहन आयुक्त नियुक्त किया है।
- आईएएस प्रदीप सिंह को एसडीएम गुरुग्राम।
- आईएएस दीपक को एसडीएम लोहारू
- एचसीएस वंदना को अतिरिक्त निदेशक आयुष।
- निशू सिंगल को अतिरिक्त निदेशक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इंटरप्राइजेज।
- जितेंद्र कुमार को संपदा अधिकारी गुरुग्राम,
- संजीव कुमार को एसडीएम पटौदी।
- अनुपम मलिक को एसडीएम गन्नौर का अतिरिक्त प्रभार.
- शिखा को नगर निगम फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त।
- रणवीर सिंह को एसडीएम फिरोजपुर झिरका।
- सिद्धार्थ दहिया को सीटीएम नूंह के साथ एसडीएम तावडू का अतिरिक्त प्रभार।
- पुल्कित मल्होत्रा को पानीपत संपदा अधिकारी, अमित मान को सीटीएम फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।
जारी की गई लिस्ट
TagsIAS Transfer List 2023Haryana Government IAS Transfer List 2023IAS Transfer List 2023 NewsIAS Transfer List
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
Next Story